Weather News: आज दिल्ली और यूपी के इन इलाकों में गिरेगा पानी, जानिए कल का मौसम

 
Weather News: आज दिल्ली और यूपी के इन इलाकों में गिरेगा पानी, जानिए कल का मौसम

Weather News: जनवरी के महीने में कड़ाके की सर्दी लोगों के छक्के छुड़ा देती है. इस मौसम में लोगों को सिर्फ आग और रजाई का ही सहारा होता है. जबकि पिछले तीन दिनों से हो रही बारिश ने अच्छी खासी ठंड कर दी है. वहीं आज यानि रविवार को मौसम विभाग ने ताजा अपडेट जारी कर दी है. विभाग का कहना है कि आज दिल्ली एनसीआर, यूपी और हरियाणा में कई इलाकों में बारिश होगी. जिससे मौसम में ठंडक आ जाती है.

आईएमडी (IMD) ने ट्वीट कर बताया है कि अगले 2 घंटों के दौरान हरियाणा (Weather in Haryana) के करनाल, सफीदों, पानीपत, गन्नौर, सोनीपत और यूपी (Weather in UP) के सहारनपुर, गंगोह, शामली, कांधला, बड़ौत के अलग-अलग स्थानों और आसपास के क्षेत्रों में हल्की से मध्यम तीव्रता की बारिश होने के आसार हैं.

WhatsApp Group Join Now

दिल्ली के इन इलाकों में होगी बारिश

इसके अलावा नई दिल्ली के दक्षिणी दिल्ली, दक्षिण-पूर्वी दिल्ली (प्रेसिडेंट हाउस, इंडिया गेट, लोदी रोड, आरके पुरम, डिफेंस कॉलोनी, लाजपत नगर, हौज खास, मालवीय नगर, कालकाजी में पानी गिरने की संभावना जताई जा रही है.

कल का मौसम कैसा रहेगा

बता दें कि इससे पहे मौसम विभाग ने बताया था कि छत्तीसगढ़, झारखंड व तेलंगाना में 10 और 11 तारीख को बिजली के साथ छिटपुट गरज के साथ छींटे पड़ने की संभावना है. जबकि 11 तारीख को बिहार, गंगीय पश्चिम बंगाल और 11 व 12 जनवरी को ओडिशा में बारिश होने के आसार हैं. इसके अलावा 10 जनवरी को पंजाब, हरियाणा और उत्तर प्रदेश में बारिश हो सकती है.

5 राज्यों में कब, कितने फेज और कितनी सीटों पर लड़े जाएंगे चुनाव? संपूर्ण जानकारी

https://youtu.be/6W43N9A0vdc

ये भी पढ़ें: डरा रहा कोरोना! बीते 24 घंटे में निकले 1,59,000 से अधिक केस, चेन्नई में लगा संपूर्ण लॉकडाउन

Tags

Share this story