Weather News: कल यूपी, बिहार व उत्तराखंड में बढ़ेगी ठंड, इन राज्यों में 02 फरवरी से शुरू होगी बारिश

 
Weather News: कल यूपी, बिहार व उत्तराखंड में बढ़ेगी ठंड, इन राज्यों में 02 फरवरी से शुरू होगी बारिश

Weather News: जनवरी के महीने में सर्दी ने अपना असली रंग दिखाकर लोगों को ठंडा कर दिया है. वहीं आज यानि रविवार के मौसम की बात करें तो धूप निकलने से सर्दी में कमी आएगी, लेकिन अभी मौसम एक बार फिर से करवट लेगा.

मौसम विभाग ने कल के मौसम को लेकर अलर्ट जारी कर बताया है कि अगले 24 घंटों के दौरान उत्तराखंड, बिहार और पूर्वी उत्तर प्रदेश में अलग-अलग इलाकों में ठंडा दिन रहने की संभावना है फिर कल के बाद से इसमें कमी आएगी.

आईएमडी (IMD) से मिली जानकारी के मुताबिक पंजाब, पश्चिमी मध्य प्रदेश के दक्षिणी हिस्सों, विदर्भ, छत्तीसगढ़, ओडिशा, उत्तरी मध्य में अलग-अलग इलाकों में शीत लहर की स्थिति चलने की संभावना है.

02 से 04 फरवरी क दौरान होगी बारिश

वहीं 02 से 04 फरवरी के दौरान पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, दिल्ली और उत्तर प्रदेश में छिटपुट से व्यापक रूप से व्यापक हल्की / मध्यम वर्षा होने की संभावना है. इसके अलावा 03 फरवरी को पंजाब, हरियाणा और उत्तर पश्चिमी उत्तर प्रदेश में अलग-अलग ओलावृष्टि होने के आसार हैं.

WhatsApp Group Join Now

03 और 04 तारीख को बिहार, झारखंड, पश्चिम बंगाल और सिक्किम में और 04 और 05 फरवरी, 2022 को असम और मेघालय और नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम और त्रिपुरा में गरज के साथ छींटे / गरज के साथ व्यापक रूप से व्यापक हल्की / मध्यम वर्षा होने की संभावना है.

इस राज्य में गिरेंगे ओले

दरअसल, आईएमडी ने बताया है कि एक ताजा सक्रिय पश्चिमी विक्षोभ और इसके प्रेरित चक्रवाती परिसंचरण के प्रभाव में 02 से 04 फरवरी के दौरान पश्चिमी हिमालयी क्षेत्र में व्यापक रूप से व्यापक प्रकाश/मध्यम वर्षा/बर्फबारी हो सकती है. जबकि 03 फरवरी को क्षेत्र में अलग-अलग जगहों पर ओलावृष्टि हो सकती है.

How Smartphones Affect at night: क्या आप भी रात में मोबाईल का इस्तेमाल करते हैं?भावना है.

https://youtu.be/6QJEAwLvK78

ये भी पढ़ें: चुनाव आयोग का ऐलान, 10 फरवरी से 7 मार्च की शाम साढ़े छह बजे तक नहीं दिखाया जाएगा ‘Exit Poll’

Tags

Share this story