Weather News: नए साल से पहले सर्दी लोगों को सताने वाली है. जिसको लेकर मौसम विभाग ने आज यानि बुधवार को अलर्ट जारी कर दिया है. मौसम विभाग का कहना है कि अगले 4 से 5 दिनों के दौरान उत्तर पश्चिम भारत के अलग-अलग हिस्सों में शीत लहर चलने की उम्मीद जताई जा रही है जिससे सर्दी में एक बार फिर से तेजी आएगी.
वहीं आज यानि बुधवार को दिल्ली, नोएडा और गाजियाबाद समेत कई राज्यों में मौसम काफी साफ है जिससे दिन में निकल रही धूप भी लोगों को काफी राहत दे रही हैं. हालांकि आज सुबह से चल रही हवा शाम को आम आदमी के लिए दिक्कत पैदा करने वाली है.
कल का मौसम कैसा रहेगा
वही आज आईएमडी ने ट्वीट कर बताया है कि अगले 24 घंटों के दौरान बिहार, झारखंड, ओडिशा और पश्चिम बंगाल और सिक्किम में अलग-अलग गरज, बिजली और ओलावृष्टि और उसके बाद शुष्क मौसम के साथ हल्की/मध्यम छिटपुट से काफी व्यापक वर्षा होने की संभावना है.
इसके अलावा अगले 4-5 दिनों के दौरान उत्तर पश्चिम भारत के अलग-अलग हिस्सों में शीत लहर की स्थिति बनी हुई है. साथ ही अगले 2 दिनों के दौरान पंजाब, हरियाणा और उत्तर प्रदेश में अलग-अलग इलाकों में रात/सुबह के घंटों में और अगले 3 दिनों के दौरान पूर्वी भारत में घना कोहरा छाए रहने की संभावना जताई जा रही है.
Arjun Kapoor tests postive: अर्जुन समेत ये स्टार्स हुए कोरोना पॉजिटिव
ये भी पढ़ें: मेट्रो में यात्रा करने से पहले जान लें DMRC की ये नई गाइडलाइन