Weather News: नया साल आने के साथ ही सर्दी का सितम भी तेजी से छाने लगता है, क्योंकि नए साल से पहले ही दिसंबर के महीने के आखिरी सप्ताह में कड़ाके वाली ठंड पड़नी शुरू हो जाती है. वहीं मौसम विभाग ने नए साल से पहले मौसम का अपडेट जारी कर दिया है. मौसम विभाग का कहना है कि आज से अगले तीन दिनों तक उत्तर पश्चिमी इलाके में बारिश होने के आसार हैं, जिससे लोगों को भयंकर ठंडी का सामना करना पड़ेगा.
आईएमडी (IMD) ने ट्वीट कर जानकारी देते हुए मौसम का हाल बताया है. आईएमडी का कहना है कि 27 से लेकर 29 दिसंबर के दौरान मध्य भारत में और 28 और 29 दिसंबर को पूर्वी भारत में बारिश होने के आसार हैं. इसके अलावा 26-28 तारीख के दौरान उत्तर-पश्चिम भारत में भी बारिश हो सकती है. जिससे तापमान गिरने की भी संभावना है.
कल का मौसम कैसा रहेगा
इसके अलावा मौसम विभाग का यह भी कहना है कि अगले 3 दिनों के दौरान पंजाब, हरियाणा और उत्तरी राजस्थान में अलग-अलग हिस्सों में सुबह और शाम के समय घना कोहरा बना रहने की उम्मीद है. देखा जाए तो नए साल से पहले ही सर्दी अपना सितम लोगों पर बरसाएगी.
वहीं आज दिल्ली एनसीआर पंजाब, हरियाणा, उत्तर प्रदेश, उत्तर पश्चिमी मध्य प्रदेश, बिहार और त्रिपुरा के अलग-अलग हिस्सों में हल्का से मध्यम कोहरा छाया रहा. इसके अलावा दक्षिण पंजाब और उत्तर पश्चिमी राजस्थान (गंगानगर-25 मीटर दृश्यता) में भी बहुत घना कोहरा छाया देखने को मिला है.
Omicron के बढ़ते मामलों पर PM की अहम बैठक, मध्य प्रदेश में नाइट कर्फ्यू लागू
ये भी पढ़ें: यूपी में कल रात से नाइट कर्फ्यू लागू, अब ‘मास्क नहीं तो सामान नहीं’