Weather News: यूपी में आज से बदलेगा मौसम, कई जिलों में भारी बारिश की चेतावनी जारी

 
Weather News: यूपी में आज से बदलेगा मौसम, कई जिलों में भारी बारिश की चेतावनी जारी

Weather News: दिल्ली एनसीआर (Delhi NCR) में कल हुई बारिश से लोगों को काफी राहत मिली है. अब वहां का मौसम काफी सुहाना हो गया है. लेकिन उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) में पिछले दो-तीन दिनों से लोगों को काफी गर्मी झेलनी पड़ रही है. अब परेशान होने की जरूरत नहीं है क्योंकि आने वाले चार से पांच दिन में यूपी, उत्तराखंड और हिमाचल प्रदेश में तेज बारिश होने के आसार हैं. इस बात की जानकारी मौसम विभाग ने दी है.

वहीं उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के कई इलाकों में आज बारिश होने की संभावना जताई जा रही है. आंचलिक मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक जेपी गुप्ता ने बताया है कि आज यानि गुरुवार से प्रदेश में मौसम बदल सकता है. वहीं शहर में आंशिक बादल छाएंगे इसके अलावा प्रदेश भर में हल्की बारिश होने की भी संभावना है.

WhatsApp Group Join Now

आपको बता दें कि यूपी के कुछ जिलों सहारनपुर, मेरठ, बिजनौर, मुजफ्फरनगर, अमरोहा, मुरादाबाद, रामपुर, पीलीभीत, बलिया, लखीमपुर खीरी समेत कई इलाकों में भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है.

https://twitter.com/Indiametdept/status/1415546356194631680

आईएमडीके जानकारी देते हुए बृहस्पतिवार को बताया है कि अगले 2 घंटों के दौरान सोनीपत, चरखी-दादरी, झज्जर (हरियाणा) और यूपी में बड़ौत, हिंडन-एएफ स्टेशन, लोनी-देहात, बागपथ, कंधला, खेकरा, शामली, सहारनपुर, हस्तिनापुर, काशगंज, अतरौली, अलीगढ़ में बारिश होने की संभावना जताई है.

दिल्ली में आज हल्की बारिश के आसार

वहीं आईएमडी ने बताया है कि उत्तर दिल्ली, पूर्वी दिल्ली, पश्चिम दिल्ली, मध्य-दिल्ली, पूर्व-दिल्ली, कुरुक्षेत्र, करनाल, राजौंद, गोहाना, कैथल, सफीदों, पानीपत, गन्नौर के अलग-अलग स्थानों पर गरज के साथ हल्की से मध्यम तीव्रता की बारिश होने के आसार हैं.

ये भी पढ़ें: द्वारकाधीश मंदिर के झंडे पर गिरी आकाशीय बिजली, लोग बोले-भगवान ने बचा लिया

Tags

Share this story