Weather: आज यूपी, दिल्ली व उत्तराखंड में होगी बारिश, जानिए कब तक रहेगा ऐसा मौसम

 
Weather: आज यूपी, दिल्ली व उत्तराखंड में होगी बारिश, जानिए कब तक रहेगा ऐसा मौसम

Weather: चक्रवाती तूफान टाक्टे (Cyclone tauktae) के असर और पश्चिमी विक्षोभ के कारण उत्तर प्रदेश और दिल्ली एनसीआर समेत कई राज्यों में आज सुबह से ही बारिश हो रही है. वहीं दिल्ली में बुधवार से ही पिछले 24 घंटे से लगातार बारिश हो रही है जिससेे 70 सालों का रिकार्ड टूट गया है. मौसम विभाग ने बताया है कि अगले सोमवार तक ऐसा ही मौसम रहने के आसार हैं.

मौसम विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक आज भी दिल्‍ली, उत्तराखंड, जम्मू कश्मीर और हिमाचल प्रदेश में भी बारिश व ओला गिरने की आशंका है. वहीं वायुमंडलीय परिस्थितियों के कारण गोरखपुर सहित पूरे पूर्वी उत्तर प्रदेश में हल्की हल्की बारिश हो रही है. मौसम विभाग ने बताया है कि शुक्रवार को भी हल्की वर्षा होने की संभावना जताई जा रही है.

WhatsApp Group Join Now

दिल्‍ली में पिछले 24 घंटे से हो रही बारिश को देखते हुए मौसम विभाग ने बताया है कि अगले 24 घंटों में भी दिनभर बादल छाए रहने व हल्की बारिश होने के आसार हैं. वहीं बुधवार को दिल्ली का अधिकतम तापमान सामान्य से 16 डिग्री कम 23.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था. मौसम विभाग ने बताया है कि 1951 के बाद मई माह का यह सबसे ज्यादा तापमान है.

मौसम विशेषज्ञ से मिली जानकारी के अनुसार अरब सागर में आए चक्रवाती तूफान टाक्टे ने अब देश के उत्तरी भाग में अपना पैर फैलाने शुरू कर दिए हैं. इस चक्रवाती तूफान के दायरे में अब उत्तर प्रदेश भी है. उत्तर प्रदेश के कई राज्यों में इसका असर भी देखने को मिल रहा है.

ये भी पढ़ें: ऑयली बालों के लिए फॉलो करें ये टिप्स

Tags

Share this story