Aaj Ka Mausam Ka Haal: देश में अब तेजी से मौसम का मिजाज बदल रहा है। बात करें दिल्ली-एनसीआर की तो यहां कोहरे के साथ पारा गिरा है। पूरे उत्तर भारत में कड़ाके की ठंड पर रही है। कई जगहों पर तो शीतलहर का प्रकोप तेज हो गया है। इस बीच आज उत्तर भारत के कई इलाकों में बारिश लोगों की मुश्किलें बढ़ा सकती है। वहीं आज दक्षिण भारत के कई राज्यों में बारिश का पूर्वानुमान है।
बारिश के आसार
पहाड़ों पर आज भी कई जगहों पर हिमपात के साथ-साथ बारिश के आसार हैं। मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक कुछ दिनों तक गिलगित-बाल्टिस्तान, मुजफ्फराबाद, लद्दाख, जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड के पहाड़ों पर बर्फबारी के साथ बारिश के आसार हैं। इसके साथ ही हिमालयी राज्यों के कई जगहों पर तापमान का पारा लुढ़कर शून्य से नीचे माइनस में पहुंच गया है।
मैदानी इलाकों में लगतार बढ़ी ठंड
उत्तर भारत के मैदानी इलाकों में लगतार ठंड बढ़ती जा रही है। जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, मध्यप्रदेश, दिल्ली, उत्तर प्रदेश, बिहार, झारखंड, समेत कई राज्यों में तापमान का पारा तेजी से नीचे लुढ़कता जा रहा है। आलम यह है कि दिसंबर के तीसरे हफ्ते में ही देश के कई हिस्सों में शीतलहर चलने लगी है। इससे लोगों की मुश्किलें लगतार बढ़ती दिख रही है।
क्या है घने कोहरे का मतलब
आईएमडी के अनुसार, दृश्यता 0 और 50 मीटर के बीच ‘बहुत घना’, 51 और 200 ‘घना’, 201 और 500 ‘मध्यम’ और 501 और 1,000 ‘हल्का’ कोहरा होता है। आईएमडी ने इस संबंध में एक परामर्श भी जारी किया है, जिसमें कहा गया है कि राजमार्गों पर वाहनों के चालन की कठिन परिस्थितियां, दुर्घटनाएं होने की आशंका और कुछ बिजली लाइन की ट्रिपिंग भी संभव है। आईएमडी ने कहा, ‘ट्रेनों के परिचालन में संभावित देरी, उनके मार्ग में परिवर्तन और परिचालन रद्द भी किये जाने की आशंका है। उड़ान में देरी और उनके रद्द होने से हवाई अड्डे का संचालन प्रभावित होने की आशंका है।
अगले 24 घंटों के दौरान पूरे उत्तर पश्चिम भारत में न्यूनतम तापमान में मामूली वृद्धि हो सकती है। इसके बाद एक बार फिर तापमान में गिरावट शुरू हो जाएगी।
ये भी पढ़ें- Health Tips: सर्दियों में हार्ट अटैक होने का खतरा, ये लक्षण तो बिना देर किए जाएं हॉस्पिटल