{"vars":{"id": "109282:4689"}}

Weather Update: दिल्ली में बारिश के आसार, जानिए कैसा रहने वाला है UP और बिहार के मौसम का मिजाज

 

Weather Update: इन दिनों देशभर में मानसून के दूसरे चरण की बारिश ने पूरी रफ्तार पकड़ ली है। इस बारिश की वजह से कई राज्यों में बाढ़ जैसे हालात हो गए हैं तो कई राज्यों में किसानों को राहत मिली है। इसकी कड़ी में मौसम विभाग (IMD) ने आज भी कई इलाकों में भारी बारिश का पूर्वानुमान जताया है।  राजधानी दिल्ली के कुछ हिस्सों में बारिश होने से अधिकतम तापमान सामान्य से एक डिग्री नीचे चला गया। आईएमडी के मुताबिक सफदरजंग और पालम वेधशालाओं में क्रमशः 6.6 मिमी और 5.7 मिमी बारिश दर्ज की गई। आईएमडी के अनुसार दिल्ली में अधिकतम तापमान 32.8 डिग्री सेल्सियस जबकि न्यूनतम तापमान 27.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया जो इस मौसम के औसत से एक डिग्री अधिक है।

बिहार में कैसा रहेगा मौसम

मौसम विभाग के मुताबिक, बिहार के कई हिस्‍सों में शुक्रवार की सुबह हल्‍की बूंदाबांदी हुई है और पूर्वी एवं उत्‍तरी बिहार के अधिकांश हिस्‍सों में आसमान में बादल छाए हुए हैं। मौसम विभाग के पूर्वानुमान की मानें तो बिहार में शुक्रवार 19 अगस्‍त को बारिश की संभावना काफी कम है। प्रदेश के कई हिस्‍सों में बादल छाए रहने के आसार हैं। दिन चढ़ने के साथ ही धूप निकलने की भी उम्‍मीद जताई गई है।

यूपी में कैसा रहेगा मौसम

मौसम विभाग के मुताबिक यूपी में अलग-अलग स्थानों पर आज हल्की बारिश के आसार हैं। वहीं 20-21 अगस्त को कानपुर, लखनऊ, मेरठ, वाराणसी और प्रयागराज समेत कई जिलों में भारी बारिश हो सकती है। पूर्वी उत्तर प्रदेश में मौसम सुहावना रहेगा। बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया है। कानपुर के आसपास के जिलो में मौसम विभाग 19-20 अगस्त को भारी बारिश की संभावना जताई है। मौसम विभाग ने यलो अलर्ट जारी किया है। वहीं लखनऊ, वाराणसी, प्रयागराज समेत कई जिलों में भी 20 -21 अगस्त में ही भारी बारिश के आसार जताए गए हैं।