Weather Update: देश के कई राज्यों में गर्मी ने अपने तेवर दिखाने शुरू कर दिए हैं. कई जगहों पर पारा इतना ऊपर चढ़ गया है कि लोगों को बार निकलने में भी दिक्कत आ रही है. इसके अलावा लू ने भी लोगों को परेशान कर रखा है. जहां एक ओर कई राज्यों में गर्मी और लू का प्रकोप जारी है वहीं दूसरी ओर कुछ राज्यों में बारिश की संभावनाएं जताई जा रही हैं. मौसम विभाग के अनुसार झारखंड, ओडिशा, पश्चिम बंगाल, दक्षिण तमिलनाडु और केरल में अगले 24 घंटो में हल्की बारिश हो सकती है.
इसके अलावा पश्चिमी हिमालय में भी बारिश बढ़ सकती है. इसके साथ ही मौसम विभाग ने 15 मार्च तक यहां के कुछ हिस्सों में बर्फबारी की भी संभावना जताई है. इसके साथ ही उत्तर पश्चिमी और मध्य भागों में भी अगले दो दिनों में ताममान में तेजी देखी जा सकती है.
14 से 16 मार्च तक बारिश की संभावना
दिल्ली की बात करें तो वहां अगले सप्ताह बारिश होने की संभावना है। अगले सप्ताह पश्चिमी हिमालयी क्षेत्र को प्रभावित करने वाला एक ताजा पश्चिमी विक्षोभ दिल्ली में भी बारिश ला सकता है। आईएमडी के पूर्वानुमान में 14 से 16 मार्च तक बारिश की संभावना की ओर इशारा किया गया है। अगले सप्ताह आसमान में बादल छाए रहेंगे।
क्या रहेगा दिल्ली का हाल
दिल्ली में रविवार को अधिकतम तापमान 34.1 डिग्री पहुंच गया है जो इस मौसम का दिल्ली का सबसे गर्म दिन है. वहीं न्यूनतम तापमान की बात करें तो यह करीब 15.1 डिग्री सेल्सियस रहा. मौसम विभाग के अनुसार अगले दो दिनों में यहां हल्की राहत मिल सकती है. दिल्ली में आज आंशिक तौर पर बादल छाए रहेंगे. साथ ही, दिल्ली में 14 से 16 मार्च के बीच बारिश की
जानिए क्यों करवट ले रहा मौसम (Weather Update)
पश्चिमी विक्षोभ के चलते ही मौसम में परिवर्तन दिखाई पड़ता है। जब पश्चिमी विक्षोभ हिमालय की ओर आता है तो इनकी नमी बारिश और बर्फ के रूप में बदल जाती है। कभी-कभी वे उत्तरी पहाड़ी राज्यों जम्मू और कश्मीर, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड के साथ-साथ उत्तर पूर्वी राज्यों की ओर बढ़ते हैं, जबकि अन्य समय में वे पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, उत्तर प्रदेश और बिहार होते हुए दक्षिण की ओर बढ़ते हैं। अभी जो बदलाव हो रहे हैं वो इसी के चलते हो रहे हैं।
ये भी पढ़ें: Mann Ki Baat में पीएम मोदी ने देशवासियों को दी होली की शुभकामनाएं, कहा- ‘त्योहार Vocal for Local के साथ मनाएं’