{"vars":{"id": "109282:4689"}}

Weather Update: यूपी, बिहार और राजस्थान तक छाया घना कोहरा, जानें देशभर का मौसम का हाल

 

Weather Update: दिल्ली-UP और बिहार में फिर बढ़ेगी ठंड, जानें देश में कैसा रहेगा मौसम का हालइस बार दिसंबर भले ही ज्यादा ठंडा न रहा हो, लेकिन जनवरी पूरे सीजन की कसर निकाल लेगी। नए साल के पहले हफ्ते में ठंड तो पड़ेगी, लेकिन दूसरे हफ्ते से सर्दी एकदम बढ़ जाएगी। इसकी बड़ी वजह है- दूसरे हफ्ते के आसपास एक स्ट्रॉंग वेस्टर्न डिस्टरबेंस बनने के आसार हैं।

पूरे उत्तर-पश्चिम भारत में ठंड रोज नए रिकॉर्ड बना रही है. सर्दी का सितम कुछ दिन थमता भी नजर नहीं आ रहा है. मौसम के पूर्वानुमान के मुताबिक, आज यानी 8 जनवरी को उत्तर-पश्चिम के सभी राज्यों में कोल्ड डे और शीतलहर की स्थिति बनी रहेगी. इसके साथ ही पंजाब, हरियाणा और चंडीगढ़ में घने से घना कोहरा बरकरार रहने वाला है. आइये जानते हैं राजधानी समेत आज क्या रहेगा देश के मौसम का हाल

https://twitter.com/ANI/status/1611913973930266625?s=20&t=XcIIhwK956cq0gnp_nw_gQ

इन राज्यों में कोहरा

मौसम विभाग के मुताबुक, पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, दिल्ली, उत्तर प्रदेश समेत देश के विभिन्न हिस्सों में सुबह के समय घने कोहरे की चादर देखने को मिली. पंजाब के अमृतसर, पटियाला, अम्बाला में सुबह 5.30 बजे विजिबिलिटी 25 मीटर रिकॉर्ड की गई. वहीं, गंगानगर में 25, भटिंडा में 0, दिल्ली के सफदरजंग और पालम में 50 मीटर विजिबिलिटी दर्ज की गई. इसके अलावा यूपी के बरेली में 25, आगरा में 0, लखनऊ में 50 विजिबिलिटी रही।

https://twitter.com/Indiametdept/status/1611656319991427076?s=20&t=VSks0MSUaQ-WbRd7e_P-Ig

मध्य भारत के कुछ हिस्सों और देश के पूर्वी हिस्सों में भी कड़ाके की ठंड पड़ रही है. हालांकि पिछले दो दिन दिल्ली को ठंड से कुछ राहत मिली। वहीं, पहाड़ों पर बर्फबारी का दौर देखने को मिल रहा है।

आइए एक नजर डालते हैं पूरे देश में नए साल के दौरान संभावित मौसम की स्थिति पर.उत्तर भारत में शीतलहरउत्तर भारत की बात करें तो पहाड़ों में बारिश नहीं होगी क्योंकि पश्चिमी विक्षोभ दूर जा चुका है. हालांकि नए साल पर कई हिस्सों में शीतलहर की स्थिति देखी जा सकती है।

https://twitter.com/Indiametdept/status/1607633702594707456?s=20&t=PigUYhyxJGKiBOWosST3bQ

दिल्ली के मौसम की बात

पिछले दो दिन यहां का औसत तापमान 3 से 6 डिग्री बढ़ गया था. हालांकि न्यू ईयर यानि 1 जनवरी से ठंड का दौर फिर लौटने वाला है. आज न्यूनतम तापमान 7 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान 18 डिग्री सेल्सियस रहने के आसार हैं. वहीं प्रदूषण की बात की करें तो दिल्ली में आज भी हवा का स्तर खतरनाक बना हुआ है।

उत्तर प्रदेश में मौसम ठंडाया

कड़ाके की ठंड और कोहरे के कहर के बीच पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने के कारण कुछ राहत मिली है। राजधानी लखनऊ से लेकर नोएडा और गाजियाबाद तक लोगों को तेज हवाओं के कारण घने कोहरे से कुछ निजात मिली है। हालांकि, पश्चिमी विक्षोभ का असर कम होते ही एक बार फिर दिन में भी लोगों को ठंड का अहसास होना शुरू होगा। साल के पहले दिन राजधानी लखनऊ में लोगों को सुबह से ही ठंड का असर दिख रहा है।

ये भी पढ़ें– Health Tips: सर्दियों में हार्ट अटैक होने का खतरा, ये लक्षण तो बिना देर किए जाएं हॉस्पिटल