Weather Update: दिल्ली और हरियाणा समेत इन राज्यों में भारी बारिश का अलर्ट जारी

 
Weather Update: दिल्ली और हरियाणा समेत इन राज्यों में भारी बारिश का अलर्ट जारी

Weather Update: देश में इस बार मानसून ने सीजन से पहले यानि जून में ही दस्तक दे दी है. दो से तीन दिनों तक दिल्ली, हरियाणा, उत्तर प्रदेश, पंजाब समेत कई राज्यों में भारी बारिश को लेकर अलर्ट जारी कर दिया गया है. मौसम विभाग ने बताया है कि इन जगहों पर गरज के साथ तेज हवाएं चलने की भी संभावना है. आपको बता दें कि यह 21 साल में पहली बार हुआ जब यहां मानसून 25 जून से पहले पहुंचा है.

देश में अगले दो से तीन दिन तक मौसम का मिजाज बदल रहा है. भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) से मिली जानकारी के अनुसार, अगले दो से 3 दिनों तक दिल्ली, हरियाणा, पंजाब, चंडीगढ़ और उत्तर प्रदेश के कई हिस्सों में मानसून के आगे बढ़ने के साथ ही गरज और तेज हवाएं के साथ बारिश होने के आसार हैं. इसके लिए आइएमडी ने ऑरेंट अलर्ट जारी कर दिया है.

WhatsApp Group Join Now

मौसम विभाग के निदेशक मनमोहन सिंह ने बताया कि दक्षिण-पश्चिम मानसून हिमाचल प्रदेश के सभी हिस्सों में पहुंच गया है. उन्होंने बताया कि मानसून राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली सहित 15 जून तक उत्तर पश्चिमी भारत के कुछ हिस्सों में आने के आसार हैं.

आपको बता दें कि इस बार के सीजन में कई राज्यों में मानसून ने पहले ही अपना प्रकोप दिखाना शुरू कर दिया है. अभी कुछ दिनों पहले मुंबई में भारी बारिश होने से सड़कें जलमगग्न हो गई थी. जिसको लेकर मौसम विभाग ने अलर्ट भी जारी किया था.

ये भी पढ़ें: दो महीने बाद दिल्ली में आए इतने कम मामले, मौत की संख्या में आई गिरावट

Tags

Share this story