{"vars":{"id": "109282:4689"}}

Weather Update: देश के इन स्टेट में हो सकती है भारी बारिश, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

 

Weather Update: देश के कई हिस्सों में अब भी मॉनसून की विदाई नहीं हुई है और दक्षिणी पश्चिमी मॉनसून की उत्तर पश्चिम और मध्य भारत के कुछ और हिस्सों से अगले तीन से चार दिन में विदाई के अनुकूल स्थितियां बनेंगी। झारखंड और बिहार के कुछ इलाकों में बारिश के आसार हैं।

https://twitter.com/Indiametdept/status/1580831434088288256?s=20&t=Ni1KbMbww9Ax2JYaoOfz0g

इन राज्यों में होगी बारिश

मौसम विभाग के अनुसार हिमाचल प्रदेश, पंजाब, उत्‍तर प्रदेश, उत्‍तराखंड, बिहार, झारखंड, राजस्थान, एमपी, हरियाणा, दिल्ली में बार‍िश के आसार नजर आ रहे हैं।

https://twitter.com/Indiametdept/status/1580830312510402565?s=20&t=Ni1KbMbww9Ax2JYaoOfz0g

यूपी में बारिश से कराह रहे किसान

पिछले चार दिनों से हो रही भारी बारिश की वजह से यूपी में कई लोगों की मौत हुई है. किसानों को सबसे ज्यादा नुकसान पहुंचा है। धान, केला, सरसो, गोभी, पालक और धनिए की खेती करने वाले किसानों को बड़ा नुकसान पहुंचा है। फ्लड अटैक से यूपी के कई जिले कराह रहे हैं।

https://twitter.com/Indiametdept/status/1580571298836918274?s=20&t=Ni1KbMbww9Ax2JYaoOfz0g

दिल्ली एनसीआर में राहत नहीं

राजधानी दिल्ली में बीते कुछ दिनों से हुई भारी बारिश की वजह से तापमान में गिरावट दर्ज की गई है, जिसकी वजह से सुबह-सुबह लोगों ने सर्दी का एहसास किया। बेमौसम बारिश के बाद अब दिल्ली ने कोहरे की चादर ओढ़ ली है। दिल्ली-एनसीआर और यूपी के कई इलाकों में बारिश का अनुमान है।

देश के कई हिस्सों में अब भी मॉनसून की विदाई नहीं हुई है और दक्षिणी पश्चिमी मॉनसून की उत्तर पश्चिम और मध्य भारत के कुछ और हिस्सों से अगले तीन से चार दिन में विदाई के अनुकूल स्थितियां बनेंगी। झारखंड और बिहार के कुछ इलाकों में बारिश के आसार हैं।