Weather Update: यूपी सहित इन राज्यों में 6 अक्टूबर से फिर शुरू होगी भारी बारिश!, जानें मौसम का हाल

 
Weather Update: यूपी सहित इन राज्यों में 6 अक्टूबर से फिर शुरू होगी भारी बारिश!, जानें मौसम का हाल

Weather Update:  देश के अलग-अलग राज्यों से बारिश की विदाई हो रही है. मौसम विभाग की ओर से दी गई ताजा जानकारी के मुताबिक, दक्षिण-पश्चिम मॉनसून उत्तरी अरब सागर और गुजरात के अधिकांश हिस्सों, पश्चिम मध्य प्रदेश और उत्तराखंड के कुछ हिस्सों से विदा हो गया है।

आईएमडी (IMD) के अनुसार सौराष्ट्र और कच्छ, राजस्थान, हरियाणा, हिमाचल प्रदेश और जम्मू, कश्मीर और लद्दाख के बचे हुए हिस्सों से भी मॉनसून की विदाई हो गई है। साथ ही, पश्चिमी उत्तर प्रदेश के कुछ और हिस्सों से भी मॉनसून विदा हो गया है। इस बीच मौसम विभाग ने दशहरा के दिन यानी 5 अक्टूबर को यूपी, उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग की मानें तो दिल्ली में 5 से 7 अक्टूबर के बीच हल्की बूंदाबांदी देखी जा सकती है।

WhatsApp Group Join Now
https://twitter.com/Indiametdept/status/1577212021472649216?s=20&t=fhc4bFEmTbOgnZkfYwMfaA

उत्तर प्रदेश में कैसा रहेगा मौसम?

उत्तर प्रदेश के कुछ हिस्सों में 5 अक्टूबर से अगल दो-तीन दिनों तक भारी बारिश हो सकती है. अगर आज की बात करें तो यूपी की राजधानी लखनऊ में न्यूनतम तापमान 25 डिग्री और अधिकतम तापमान 33 डिग्री रहेगा। लखनऊ में आज गरज के साथ एक या दो बार बारिश देखने को भी मिल सकती है। दशहरा के मौके पर यानी 5 अक्टूबर को लखनऊ में भारी बारिश देखने को मिल सकती है। गाजियाबाद में आज न्यूनतम तापमान 23 डिग्री और अधिकतम तापमान 33 डिग्री रहेगा।

https://twitter.com/Indiametdept/status/1577200845003059200?s=20&t=fhc4bFEmTbOgnZkfYwMfaA

Tags

Share this story