{"vars":{"id": "109282:4689"}}

Weather Update:नए साल के पहले महीने में मौसम और होगा सर्द, जनवरी का दूसरा हफ्ता निकाल देगा पूरे सीजन की कसर, जानें देशभर का मौसम का हाल

 

Weather Update: दिल्ली-UP और बिहार में फिर बढ़ेगी ठंड, जानें देश में कैसा रहेगा मौसम का हालइस बार दिसंबर भले ही ज्यादा ठंडा न रहा हो, लेकिन जनवरी पूरे सीजन की कसर निकाल लेगी। नए साल के पहले हफ्ते में ठंड तो पड़ेगी, लेकिन दूसरे हफ्ते से सर्दी एकदम बढ़ जाएगी। इसकी बड़ी वजह है- दूसरे हफ्ते के आसपास एक स्ट्रॉंग वेस्टर्न डिस्टरबेंस बनने के आसार हैं।

https://twitter.com/Indiametdept/status/1608011440501448706?s=20&t=PigUYhyxJGKiBOWosST3bQ

नए साल पर उत्तर, मध्य भारत के कुछ हिस्सों और देश के पूर्वी हिस्सों में भी कड़ाके की ठंड पड़ रही है. हालांकि पिछले दो दिन दिल्ली को ठंड से कुछ राहत मिली। वहीं, पहाड़ों पर बर्फबारी का दौर देखने को मिल रहा है।

आइए एक नजर डालते हैं पूरे देश में नए साल के दौरान संभावित मौसम की स्थिति पर.उत्तर भारत में शीतलहरउत्तर भारत की बात करें तो पहाड़ों में बारिश नहीं होगी क्योंकि पश्चिमी विक्षोभ दूर जा चुका है. हालांकि नए साल पर कई हिस्सों में शीतलहर की स्थिति देखी जा सकती है।

https://twitter.com/Indiametdept/status/1607633702594707456?s=20&t=PigUYhyxJGKiBOWosST3bQ

उत्तर भारत के मैदानी इलाकों की बात करें तो 1 जनवरी को धुंध भरी सुबह से शुरुआत हो सकती है, जहां तापमान में मामूली गिरावट देखी जाएगी। दिल्ली, लखनऊ और जयपुर में कुछ सर्द मौसम की स्थिति देखने को मिलेगी. इन क्षेत्रों में अधिकतम और न्यूनतम तापमान में गिरावट आएगी

दिल्ली के मौसम की बात

पिछले दो दिन यहां का औसत तापमान 3 से 6 डिग्री बढ़ गया था. हालांकि न्यू ईयर यानि 1 जनवरी से ठंड का दौर फिर लौटने वाला है. आज न्यूनतम तापमान 7 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान 18 डिग्री सेल्सियस रहने के आसार हैं. वहीं प्रदूषण की बात की करें तो दिल्ली में आज भी हवा का स्तर खतरनाक बना हुआ है।

https://twitter.com/Indiametdept/status/1609096778649067522?s=20&t=PigUYhyxJGKiBOWosST3bQ

उत्तर प्रदेश में मौसम ठंडाया

कड़ाके की ठंड और कोहरे के कहर के बीच पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने के कारण कुछ राहत मिली है। राजधानी लखनऊ से लेकर नोएडा और गाजियाबाद तक लोगों को तेज हवाओं के कारण घने कोहरे से कुछ निजात मिली है। हालांकि, पश्चिमी विक्षोभ का असर कम होते ही एक बार फिर दिन में भी लोगों को ठंड का अहसास होना शुरू होगा। साल के पहले दिन राजधानी लखनऊ में लोगों को सुबह से ही ठंड का असर दिख रहा है।

ये भी पढ़ें– Health Tips: सर्दियों में हार्ट अटैक होने का खतरा, ये लक्षण तो बिना देर किए जाएं हॉस्पिटल