{"vars":{"id": "109282:4689"}}

Weather Update: अगले 3 दिन हो सकते हैं भारी,ओडिसा से लेकर कन्याकुमारी तक अलर्ट जारी

 

Weather Update:  देश के कई इलाकों में मॉनसून की गतिविधियां कम होने लगी हैं तो कई शहरों से मॉनसून ने विदाई ले ली है. हालांकि भारत मौसम विज्ञान विभाग ने कहा कि अगले दो दिन में दक्षिण-पश्चिम मानसून के वापस लौटने की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी. आईएमडी ने बताया कि आने वाले दो तीन दिनों में उत्तर-पश्चिम भारत और उससे सटे पश्चिम-मध्य बंगाल की खाड़ी पर एक साइक्लोनिक सर्कुलेशन बना हुआ है, जिसका कई इलाकों पर असर है. हालांकि, राजधानी दिल्ली में आज (बुधवार) को बारिश का कोई पूर्वानुमान नहीं है.

https://twitter.com/Indiametdept/status/1574655201516326913?s=20&t=Ylp9BWbBz6BGvUs1G0qGyw

देश की राजधानी दिल्ली में मौसम का मिजाज अच्छा है. IMD के मुताबिक देश की राजधानी दिल्ली में आज, 28 सितंबर को न्यूनतम तापमान 23 डिग्री और अधिकतम तापमान 35 डिग्री दर्ज किया जा सकता है. वहीं, देश की राजधानी दिल्ली में आज बादल छाए रहेंगे. मौसम विभाग (IMD) की मानें तो दिल्ली में अगले कुछ दिनों तक बादलों का डेरा रहेगा.

जाने अपने शहर का Weather Update

शहर न्यूनतम तापमान अधिकतम तापमान
दिल्ली 23.0 35.0
श्रीनगर 12.0 26.0
अहमदाबाद 25.0 30.0
भोपाल 22.0 32.0
चंडीगढ़ 23.0 33.0
देहरादून 22.0 33.0
जयपुर 24.0 34.0
शिमला 16.0 25.0
मुंबई 26.0 31.0
लखनऊ 24.0 34.0
गाजियाबाद 24.0 32.0
जम्मू 22.0 32.0
लेह 5.0 19.0
पटना 26.0 32.0

देश के अन्य राज्यों में मौसम का हाल

मौसम पूर्वानुमान एजेंसी स्काईमेट के मुताबिक, अगले 24 घंटों के दौरान, ओडिशा, छत्तीसगढ़ और मध्य प्रदेश में हल्की से मध्यम बारिश के साथ कुछ स्थानों पर भारी बारिश होने की संभावना है. वहीं 28 से 30 सितंबर के दौरान तटीय आंध्र प्रदेश, यनम और तेलंगाना में और 28 सितंबर, 2022 को तमिलनाडु, पुडुचेरी में गरज के साथ भारी बारिश होने की संभावना है. ओडिशा में 28 व 29 सितंबर को मध्यम से तेज बारिश होने के आसार हैं. इसके अलावा अंडमान व निकोबार में 29 व 30 सितंबर, 2022 को गरज के साथ मध्यम और तेज बारिश होगी.

ये भी पढ़ें: Navratri Recipe: नवरात्रि व्रत में चटपटे दही आलू का जायका बढ़ाएगा टेस्ट, सीखें रेसिपी