comscore
Saturday, March 25, 2023
- विज्ञापन -
HomeभारतWeather Update: अब तो निकाल लो भई रजाई, आने वाले 4 दिनों में पड़ने वाली है कंपकपाने वाली सर्दी

Weather Update: अब तो निकाल लो भई रजाई, आने वाले 4 दिनों में पड़ने वाली है कंपकपाने वाली सर्दी

Published Date:

Weather Update:  राजधानी दिल्ली और आसपास के इलाकों में अगले कुछ दिनों में कड़ाके की सर्दी पड़ने वाली है। मौसम विभाग के अनुसार, राजधानी में अभी मौसम शुष्क ही बना रहेगा। करीब हफ्ते भर तक बारिश की कोई संभावना नहीं है। इसके बावजूद चार दिन बाद ठंड में इजाफा होने की संभावना है। अधिकतम और न्यूनतम तापमान में दो डिग्री की गिरावट होने की संभावना जताई गई है।आने वाले चार दिनों तेज सर्दी पड़ेगी।

दिल्ली का मौसम

मौसम विभाग की मानें तो दिल्ली में आज न्यूनतम तापमान 8 डिग्री और अधिकतम तापमान 25 डिग्री रहेगा. वहीं, दिल्ली में सुबह हल्का कोहरा भी देखने को मिल सकता है. वहीं, केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (CPCB) के आंकड़ों से पता चलता है कि राष्ट्रीय राजधानी का वायु गुणवत्ता सूचकांक यानी एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) बहुत खराब श्रेणी में बना हुआ है. राष्ट्रीय राजधानी में गुरुवार को मामूली सुधार के साथ एयर क्वालिटी ‘खराब’ श्रेणी में दर्ज की गई, जबकि न्यूनतम तापमान सामान्य से एक डिग्री कम 8.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।

बिहार में मौसम का हाल

 बिहार में ठंड के साथ कोहरा घना होता जा रहा है. बर्फीली हवाओं के प्रवाह से तापमान में गिरावट जारी है. राज्य में गया सबसे ठंडा शहर रहा. ग्रामीण कृषि मौसम सेवा के अनुसार 14 दिसंबर तक के पूर्वानुमान में उत्तर बिहार के जिलों में आसमान साफ तथा मौसम शुष्क रहने की संभावना है. अधिकतम तापमान 25 से 26 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है. इस अवधि में रात के तापमान में दो से तीन डिग्री सेल्सियस की वृद्धि हो सकती है. कुछ जिलों में न्यूनतम तापमान 13 डिग्री सेल्सियस से अधिक जा सकता है

कश्मीर में बर्फबारी के बीच माइनस में पहुंचा पारा

कश्मीर में बर्फबारी के बीच पारा जीरो से नीचे माइनस में जा चुका है. पहाड़ी राज्यों में ठंड और बढ़ चुकी है. राजस्थान के सीकर, फतेहपुर शेखावाटी और माउंट आबू में ठंड बढ़ी है. शेखावाटी इलाके में रात का पारा लुढ़ककर 2 डिग्री पहुंच चुका है. आगे भी यहां फिलहाल ठंड से राहत के आसार नहीं है।

उत्तरप्रदेश में मौसम

यूपी की राजधानी लखनऊ सहित अन्य जिलों में इन दिनों में तेज हवाओं का दौर जारी है। पहाड़ी इलाकों से चलने वाली सर्द हवाओं ने वेस्ट यूपी के जिलों में ठिठुरन बढ़ा दी है। प्रदेश के इस हिस्से में आने वाले दिनों में तेजी से ठंड बढ़ने का अनुमान जताया जा रहा है। मौसम विभाग (IMD) के अनुसार, उत्तर प्रदेश के कई हिस्सों में आज भी सुबह और शाम के वक्त कोहरा छाए रहने की भी आशंका जाहिर की गई है। बुधवार को भी यूपी के विभिन्न हिस्सों में सर्द हवा महसूस की गई।

आज यहां भारी बारिश

IMD ने अपने बुलेटिन में कहा कि बंगाल की दक्षिणपश्चिम खाड़ी के ऊपर चक्रवाती तूफान ‘मैंडूस’ आगे बढ़ा जो चेन्नई के पूर्व दक्षिणपूर्वी में करीब 480 Km और करियाकल से 390 Km दूर है. चक्रवात के कारण नौ दिसंबर को अधिकांश स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश और कुछ स्थानों पर भारी से बहुत भारी वर्षा और उत्तर तटीय तमिलनाडु, पुडुचेरी में अलगअलग स्थानों पर अत्यधिक भारी वर्षा होने की संभावना है. निकटवर्ती दक्षिण तटीय आंध्र प्रदेश और उत्तरी आंतरिक तमिलनाडु और रायलसीमा में भारी बारिश होने की संभावना है. इसके पश्चिमउत्तरपश्चिम की ओर बढ़ने और एक गंभीर चक्रवाती तूफान में तब्दील होने की उम्मीद है।

ये भी पढ़ें- Gold Necklace: दुल्हन के लिए नेकलेस के ट्रेंड में हैं ये यूनिक डिजाइंस, शादी के बाद भी आएंगे बहुत काम

Shrikant Soni
Shrikant Sonihttp://hindi.thevocalnews.com
श्रीकांत सोनी, The Vocal News Hindi में बतौर Senior Sub-Editor कार्यरत हैं. उनकी रुचि बिज़नेस और लाइफस्टाइल में है और इन विषयों पर वह काफी समय से लिखते आ रहे हैं. उन्होंने अपनी जर्नलिज्म की पढ़ाई MSU से की है
- विज्ञापन -

ताजा खबरें

अन्य सम्बंधित खबरें

DA Hike: मोदी सरकार का बड़ा तोहफा, DA चार फीसदी बढ़ाया! 47 लाख से ज्यादा कर्मचारियों की बल्ले बल्ले

Dearness Allowance: केंद्रीय मंत्रिमंडल ने  केंद्र को महंगाई भत्तेकी...

Samsung Galaxy F14: 6,000mAh बैटरी के साथ सैमसंग ने लॉन्च किया गैलक्सी एफ14, जानें कीमत

Samsung Galaxy F14: सैमसंग ने अपना लेटेस्ट सैमसंग गैलेक्सी...