Weather Update: भारत में इस मानसून में छह प्रतिशत अधिक वर्षा हुई है लेकिन उत्तर प्रदेश, बिहार, झारखंड, मणिपुर, त्रिपुरा और पश्चिम बंगाल के व्यापक हिस्से में कम वर्षा होने की सूचना है जिससे इस खरीफ मौसम में धान की फसल पर बुरा असर पड़ा है. महापात्रा ने कहा कि सितंबर में वर्षा में संभावित वृद्धि से पश्चिम और दक्षिण उत्तर प्रदेश तथा उत्तर-पश्चिोत्तर बिहार के कई हिस्सों में बारिश में कमी की भरपाई में मदद मिल सकती है. उन्होंने कहा कि पूरे देश में सितंबर में औसत वर्षा 109 प्रतिशत रहने की संभावना है, इस माह के लिए दीर्घावधि औसत वर्षा 167.9 मिलीमीटर है।
राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के कई हिस्सों में भारी बारिश के बाद दिल्ली वासियों को उमस भरी गर्मी से राहत मिली। झारखंड के साथ-साथ बिहार के भी कुछ हिस्सों में आज बारिश होने के आसार हैं। बिहार में आज से अगले दो दिन तक अच्छी बारिश होने के आसार नजर आ रहे हैं।
उत्तर प्रदेश में बारिश के आसार
उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में सुबह से ही आसमान में बादल छाए हुए हैं. इस बीच मौसम विभाग ने आज प्रदेश के अलग-अलग इलाकों में बारिश का अलर्ट जारी किया. आईएमडी (IMD) के पूर्वानुमान के अनुसार, राज्य में अगले 2 दिन तक बारिश की उम्मीद है।
बिहार में होगी अच्छी बारिश
बिहार में आज से अगले दो दिन तक अच्छी बारिश होने के आसार नजर आ रहे हैं. उत्तरी बिहार के अधिकतर इलाकों में भारी और दक्षिणी बिहार में सामान्य से मध्यम बारिश की संभावना है. हालांकि आइएमडी की मानें तो समान रूप से पूरे प्रदेश में ठनका गिरने की आशंका है. इसको लेकर लोगों को सलाह दी गयी है कि वह बारिश के समय पूरी तरह सतर्क रहे।
जयपुर में बादल छाए रहेंगे
राजस्थान की राजधानी जयपुर में शनिवार को बादल छाए रहेंगे। हालांकि, बारिश के आसार नहीं नजर आ रहे हैं. यहां का आज न्यूनतम तापमान 27 डिग्री और अधिकतम 36 डिग्री सेल्सियस तापमान रहने की संभावना है।
झारखंड में बारिश के आसार
झारखंड की राजधानी रांची और आसपास के इलाके में सात सितंबर तक रुक-रुक कर हल्के व मध्यम दर्जे की बारिश होती रहेगी. तीन सितंबर को आकाश में बादल छाये रहेंगे, जबकि कुछ हिस्सों में हल्की बारिश हो सकती है. मौसम विभाग के अनुसार, रांची में पिछले 24 घंटे में 20 मिमी से अधिक बारिश रिकॉर्ड की गयी है।