{"vars":{"id": "109282:4689"}}

Weather Update:यूपी में बढ़ी सिहरन, प्रयागराज में 9 डिग्री पर पहुंचा पारा, जानें देशभर का कैसा रहने वाला है मौसम का हाल

 

Weather Update: देश के पहाड़ी राज्यों में बर्फबारी हो रही है। जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में अब तक इस सीजन का अच्छा हिमपात हुआ है। इस वजह से देश के मैदानी राज्यों में कंपकंपी बढ़ने लगी है। उत्तर प्रदेश में भी तापमान तेजी से नीचे जा रहा है। सूबे के कई जिलों में घना कोहरा भी देखा जा रहा है। प्रदेश में 'गुलाबी ठंड' अब कल की बात हो गई। कई जिलों में सर्दी सितम ढाने लगी है। भारतीय मौसम विभाग (IMD) की मानें तो गुरुवार (08 दिसंबर) को भी पारा नीचे जाएगा।

https://twitter.com/Indiametdept/status/1600606816572157952?s=20&t=LgzGDlZZAEiqSbYfLBbnPA

उत्तरप्रदेश में मौसम

यूपी की राजधानी लखनऊ सहित अन्य जिलों में इन दिनों में तेज हवाओं का दौर जारी है। पहाड़ी इलाकों से चलने वाली सर्द हवाओं ने वेस्ट यूपी के जिलों में ठिठुरन बढ़ा दी है। प्रदेश के इस हिस्से में आने वाले दिनों में तेजी से ठंड बढ़ने का अनुमान जताया जा रहा है। मौसम विभाग (IMD) के अनुसार, उत्तर प्रदेश के कई हिस्सों में आज भी सुबह और शाम के वक्त कोहरा छाए रहने की भी आशंका जाहिर की गई है। बुधवार को भी यूपी के विभिन्न हिस्सों में सर्द हवा महसूस की गई।

https://twitter.com/Indiametdept/status/1600512951299047427?s=20&t=LgzGDlZZAEiqSbYfLBbnPA

बर्फीली हवाओं के कारण गिरा पारा

हिमालयी इलाकों में पारा गिरकर शून्य से नीचे पहुंच गया है। वहीं पहाड़ी इलाकों से चल रही बर्फीली हवाओं के कारण उत्तर और मध्य भारत में तापमान का पारा धीरे-धीरे नीचे गिरने लगा है। इससे देश के मैदानी इलाकों में ठंड बढ़ गई है। सुबह-शाम के साथ-साथ रात में ठंडने लगी है, हालांकि कई इलाकों में दिन में धुप निकलने से लोगों को फिलहाल राहत मिल रही है।मौसम विभाग के मुताबिक आज भी गिलगित-बाल्टिस्तान, मुजफ्फराबाद, लद्दाख, जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड के पहाड़ों पर बर्फबारी के साथ बारिश की संभावना है।कर्नाटक, तमिलनाडु, केरल, अंडमान और निकोबार जैसे राज्यों में अगले कुछ दिनों तक हल्की से भारी बारिश की संभावना है।

https://twitter.com/Indiametdept/status/1600427605299433476?s=20&t=LgzGDlZZAEiqSbYfLBbnPA

अनुसार पर्वतीय क्षेत्रों से आ रही सर्द हवाओं के कारण पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, मध्यप्रदेश, उत्तर प्रदेश, दिल्ली समेत कई राज्यों में ठंड बढ़ी है और आने वाले दिनों में सर्दी के और बढ़ने की पूरी संभावना है।

https://twitter.com/Indiametdept/status/1600225878491156480?s=20&t=LgzGDlZZAEiqSbYfLBbnPA

इन राज्यों में बारिश

मौसम विभाग की मानें तो आज अंडमान और निकोबार द्वीप समूह में हल्की से मध्यम बारिश के साथ एक या दो स्थानों पर भारी बारिश संभव है. वहीं, आंध्र प्रदेश, तमिलनाडु के कुछ हिस्सों, गोवा और कर्नाटक में भी हल्की बारिश संभव है

कई राज्यों में बारिश-बर्फबारी की संभावना

आईएमडी के पूर्वानुमान के मुताबिक आज दक्षिण भारत के तमिलनाडु, दक्षिणी कर्नाटक, रायलसीमा, तेलंगाना, अंडमान-निकोबार और आंध्र प्रदेश के कुछ हिस्सों में भी बारिश होगी. तटीय आंध्र प्रदेश, लक्षद्वीप और तेलंगाना और गोवा में एक या दो स्थानों पर हल्की बारिश संभव है।