Weather Update: कहीं आफत की बारिश  तो कहीं धूप और उमस से परेशानी, जानें देश का मौसम का हाल

 
Weather Update: कहीं आफत की बारिश  तो कहीं धूप और उमस से परेशानी, जानें देश का मौसम का हाल

Weather Update: देश के कई हिस्सों में अब भी मानसून की विदाई नहीं हुई है और दक्षिणी पश्चिमी मॉनसून की उत्तर पश्चिम और मध्य भारत के कुछ और हिस्सों से अगले तीन से चार दिन में विदाई के अनुकूल स्थितियां बनेंगी। झारखंड और बिहार के कुछ इलाकों में बारिश के आसार हैं। बे-मौसम बारिश की मार झेल रहा उत्तर प्रदेश अभी भी मौसम के बदलाव से जूझ रहा है। प्रदेश के कुछ जिले बाढ़ की चपेट में है तो कुछ जिलों में तेज धूप ने उमस जैसे हालात पैदा कर दिए हैं वहीं कुछ जिलों में सुबह के समय कोहरा और धुंध भी दिखाई देने लगी है। हालाँकि मौसम विभाग ने अक्टूबर में मौसम साफ रहने का अनुमान जताया है।

https://twitter.com/Indiametdept/status/1580831434088288256?s=20&t=Ni1KbMbww9Ax2JYaoOfz0g

उत्तर प्रदेश का एक बड़ा भाग नेपाल के पहाड़ी इलाकों में हुई बारिश से बाढ़ में घिरा हुआ है। पहाड़ों की तराई वाले इलाके पानी में डूबे हुए हैं। उधर प्रदेश का मौसम अब बदलता हुआ दिखने लगा है। दिन में तेज धूप और उमस जैसे हालात  बनने के बाद शाम से ही मौसम ठंडा होने लगता है। सुबह से होती तेज धूप के कारण दिन में लोगों को बाहर में पसीना निकालने वाली गर्मी का अहसास हो रहा है।

WhatsApp Group Join Now

इन राज्यों में होगी बारिश

मौसम विभाग के अनुसार हिमाचल प्रदेश, पंजाब, उत्‍तर प्रदेश, उत्‍तराखंड, बिहार, झारखंड, राजस्थान, एमपी, हरियाणा, दिल्ली में बार‍िश के आसार नजर आ रहे हैं।

https://twitter.com/Indiametdept/status/1580830312510402565?s=20&t=Ni1KbMbww9Ax2JYaoOfz0g

https://twitter.com/Indiametdept/status/1580571298836918274?s=20&t=Ni1KbMbww9Ax2JYaoOfz0g

दिल्ली एनसीआर में राहत नहीं

राजधानी दिल्ली में बीते कुछ दिनों से हुई भारी बारिश की वजह से तापमान में गिरावट दर्ज की गई है, जिसकी वजह से सुबह-सुबह लोगों ने सर्दी का एहसास किया। बेमौसम बारिश के बाद अब दिल्ली ने कोहरे की चादर ओढ़ ली है। दिल्ली-एनसीआर और यूपी के कई इलाकों में बारिश का अनुमान है।

Tags

Share this story