Weather Update: दिल्ली में प्रदूषण से हालात खराब, यूपी में कोहरा! जानें देश के मौसम का हाल

 
Weather Update: दिल्ली में प्रदूषण से हालात खराब, यूपी में कोहरा! जानें देश के मौसम का हाल

Weather Update Today: उत्तर प्रदेश में दिल्ली से सटे इलाकों जैसे नोएडा, गाजियाबाद जैसे इलाकों में प्रदूषण का कहर जारी है. तापमान की बात की जाए तो मौसम विभाग के मुताबिक, लखनऊ में आज न्यूनतम तापमान 18 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान 30 डिग्री सेल्सियस रह सकता है. इसके साथ ही कोहरे के आसार हैं।

https://twitter.com/Indiametdept/status/1588443935034130432?s=20&t=Rel6K516Z94xhnALL2gVZg

दिल्ली का प्रदूषण गंभीर श्रेणी में बना

दिल्ली में हालात ये है कि अस्पताल में प्रदूषण से बढ़ रही बीमारियों के मरीज अस्पताल में बढ़ते जा रहे हैं. आज भी दिल्ली का एक्यूआई इंडेक्स ज्यादातर जगहों पर गंभीर श्रेणी में रहने का अनुमान है. राजधानी के तापमान की बात करें तो यहां 5 नवंबर को न्यूनतम तापमान 16 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान 30 डिग्री सेल्सियस रह सकता है. इसके साथ ही कोहरे और आसमान में बादल छाए रह सकते हैं।

WhatsApp Group Join Now
https://twitter.com/Indiametdept/status/1588434850675294209?s=20&t=Rel6K516Z94xhnALL2gVZg
https://twitter.com/Indiametdept/status/1588182830772690944?s=20&t=u3RnVdzjiNsRkXx9Q01ycw
एमआईडी के मुताबिक 6-7 नवंबर से देश में दो पश्चिमी विक्षोभ के कारण उत्तर से लेकर मध्य भारत तक ठिठुरन बढ़ेगी। IMD के पूर्वानुमान के मुताबिक पहला पश्चिमी विक्षोभ सोमवार को कश्मीर में दस्तक देगा। जिसके बाद एक-दो नवंबर से जम्मू-कश्मीर, हिमाचल और उत्तराखंड में बर्फबारी के साथ बारिश के आसार हैं। वहीं दूसरा पश्चिमी विक्षोभ 3 नवंबर को आएगा। इसके कारण 5 से 6 नवंबर तक कश्मीर से हिमाचल और उत्तराखंड में भारी बर्फबारी होने का पूर्वानुमान है।

दिल्ली-एनसीआर का एक्यूआई लगातार गिर रहा है, लेकिन पंजाब में पराली जलाना जारी है. वहीं, पराली जलाने को लेकर किसानों का कहना है कि कोई किसान खुशी से पराली नहीं जलाता. किसानों ने कहा कि हम मजबूर हैं. किसानों ने आम आदमी पार्टी की सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि सरकार ने हमारे वोट जीतने के लिए कई वादे किए. लेकिन उनकी ओर से कोई कदम नहीं उठाया गया है।

https://twitter.com/Indiametdept/status/1588070770080563200?s=20&t=u3RnVdzjiNsRkXx9Q01ycw

वेस्टर्न डिस्टर्बेंस

वेस्टर्न डिस्टर्बेंस के चलते पहाड़ी राज्यों में बर्फबारी के साथ-साथ बारीश होने की पूरी संभावना है। अगले कुछ दिनों में पहाड़ी राज्यों में मौसम का ट्रिपल अटैक देखने को मिलने वाला है। इन राज्यों में बर्फबारी, बारिश और ठंड का ट्रिपल अटैक होगा। जिससे लोगों की मुश्किलें बढ़ सकती है। IMD के मुताबिक जम्मू-कश्मीर, लद्दाख, गिलगित-बाल्टिस्तान, हिमाचल प्रदेश में आज नवंबर से बारिश होगी।

यूपी समेत बाकी राज्यों में मौसम का हाल

उत्तर प्रदेश में तापमान में गिरावट दर्ज की गई है. अब सुबह और शाम को हल्की ठंड का एहसास होने लगा है. एक चक्रवाती हवाओं का क्षेत्र दक्षिण पश्चिम बंगाल की खाड़ी और उससे सटे श्रीलंका तट पर बना हुआ है. एक ट्रफ रेखा ऊपर चक्रवाती परिसंचरण से तमिलनाडु और केरल होते हुए दक्षिण-पूर्व अरब सागर तक फैली हुई है. यही वजह है कि दक्षिण भारत के कई इलाकों में बारिश का दौर जारी है

Tags

Share this story