Weather Update: यूपी-झारखंड में होगी बारिश, जानें बाकी राज्यों के मौसम का हाल

 
Weather Update: यूपी-झारखंड में होगी बारिश, जानें बाकी राज्यों के मौसम का हाल

Weather Update:  दिल्ली में दिन में सामान्यत बादल छाए रहने और हल्की बारिश होने की संभावना है। उत्तर प्रदेश में पिछले दिनों जोरदार बारिश होने के बाद अब भी मॉनसून की सक्रियता बरकरार है और प्रदेश में भारी बारिश की संभावना है।  झारखंड के कुछ इलाकों में हल्की बारिश की संभावना है। मौसम विभाग ने कम दबाव क्षेत्र के चलते ओडिशा में अगले तीन दिन में भारी बारिश की चेतावनी दी है। राजस्‍थान में मानसूनी बारिश की गतिविधियों मे कमी आने का अनुमान है। जानें एमपी-बिहार सहित अन्‍य राज्यों के मौसम का हाल।

मानसून के लौटने की प्रक्रिया होगी शुरू

भारत मौसम विज्ञान विभाग ने कहा कि अगले दो दिन में दक्षिण-पश्चिम मानसून के वापस लौटने की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी. आईएमडी ने बताया कि आने वाले दो तीन दिनों में उत्तर-पश्चिम भारत और कच्छ के कुछ हिस्सों से दक्षिण-पश्चिम मानसून की वापसी के लिए परिस्थितियां बनने लगेगी. इस बार मानसून के दौरान भारत में 7 फीसदी अधिक बारिश हुई

WhatsApp Group Join Now

झारखंड में होगी बारिश

मौसम केंद्र के अनुसार 20 सितंबर को झारखंड के पश्चिमी तथा मध्य भाग में कहीं-कहीं भारी बारिश हो सकती है. 19 को कहीं-कहीं हल्के से मध्यम दर्जे की बारिश की संभावना है।

बिहार का मौसम

बिहार में लगातार पिछले कुछ दिनों से मौसम सक्रिय है। प्रदेश के कई हिस्सों में लगातार कुछ दिनों से बारिश भी हो रही है. मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने अगले कुछ दिनों तक राज्य के कई जिलों में बारिश के साथ वज्रपात का अलर्ट जारी किया है।

ये भी पढ़ें: Navratri Recipe: नवरात्रि व्रत में चटपटे दही आलू का जायका बढ़ाएगा टेस्ट, सीखें रेसिपी

Tags

Share this story