Aaj ke Mausam Ka Haal: देश का मौसम तेजी से बदल रहा है। उत्तर भारत यानी जम्मू-कश्मीर और हिमालयीन पहाड़ी क्षेत्रों जैसे-उत्तराखंड-हिमाचल प्रदेश में हो रही बर्फबारी से बाकी राज्यों में भी सर्दी का असर दिखाई देने लगा है। हालांकि मध्य प्रदेश-छत्तीसगढ़ तक सर्दी पहुंचने में भी 2-3 दिन और लगेंगे।
मौसम विभाग के अनुसार, अभी मध्य प्रदेश के पश्चिमी छोर पर पोस्ट मानसून एक्टिव है। वहीं, राजस्थान की तरफ भी एक चक्रवाती सिस्टम एक्टिव है। इसके असर से 12 नवंबर तक रात में तापमान में बढ़ा रहेगा। इसके बाद सर्दी जोर पकड़ेगी। मौसम विभाग के अनुसार, गिलगित-बाल्टिस्तान, मुजफ्फराबाद, लद्दाख, जम्मू कश्मीर और हिमाचल प्रदेश में हल्की से मध्यम बारिश और हिमपात हो सकता है। उत्तराखंड में छिटपुट हल्की बारिश और हिमपात संभव है।
स्काईमेट वेदर के मुताबिक, वेस्टर्न डिस्टर्बेंस के प्रभाव से उत्तर भारत के कई राज्यों में हल्की बारिश की संभावना है। पहाड़ों पर बर्फबारी जारी रहेगी। बंगाल की खाड़ी में निम्न दबाव बना है। इसका असर दक्षिण भारत के कई राज्यों में देखने को मिलेगा। इन राज्यों में तेज बारिश हो सकती है।
उत्तर भारत के इलाकों में ठंड पड़ रही है। उत्तर प्रदेश, हरियाणा समेत देश के कई राज्यों में तापमान में कमी दर्ज की जा रही है. वहीं, पहाड़ी इलाकों में बारिश और बर्फबारी देखने को मिल रही है। दक्षिण भारत की करें तो यहां कई राज्यों में बारिश का सिलसिला जारी है। चेन्नई में 10 नवंबर, 2022 को भारी बारिश के बाद आसमान में इंद्रधनुष दिखाई दिया। यहां अभी टेम्पेरचर अधिक है।
उत्तर प्रदेश में कैसा रहेगा मौसम?
उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में आज न्यूनतम तापमान 16 डिग्री और अधिकतम तापमान 31 डिग्री दर्ज किया जा सकता है. वहीं, गाजियाबाद में न्यूनतम तापमान 17 डिग्री और अधिकतम तापमान 31 डिग्री दर्ज किया जाएगा. वहीं, मौसम विभाग की मानें तो गाजियाबाद में सुबह के वक्त कोहरा देखने को मिलेगा. वहीं, अगर गाजियाबाद में प्रदूषण की बात करें तो कल शाम 6 बजे के करीब इंदिरापुरम स्टेशन पर AQI 279 दर्ज किया गया था, जो कि खराब श्रेणी में आता है।