{"vars":{"id": "109282:4689"}}

Weather Update: आज कहां-कहां होगी बारिश, जानें दिल्ली, यूपी और बिहार के मौसम का हाल

 

Weather Update: देशभर में अभी बरसात का दौर चल रहा है। दिल्ली, यूपी और बिहार समेत उत्तर भारत और उत्तर पश्चिम भारत के कई हिस्सों में बीते कुछ समय से बिन मौसम बारिश का दौर जारी है। मौसम विभाग की मानें तो अभी तीन-चार दिन और बारिश का मौसम बना रहेगा, क्योंकि अब तक देश के कई हिस्सों से मानसून की विदाई नहीं हुई है।  मौसम विभाग की मानें तो बिहार, यूपी, झारखंड बंगाल समेत देश के कई हिस्सों में आज यानी गुरुवार को भी बारिश होगी. वहीं, दिल्ली में बादल छाए रहेंगे और मौसम ठंडा रहेगा।

https://twitter.com/Indiametdept/status/1580109225996742656?s=20&t=r4H4Hg_n8YRNvaOYsUf0BA

वेबसाइट स्काईमेट के मुताबिक, आज बिहार, पश्चिम बंगाल, कर्नाटक, महाराष्ट्र, छत्तीसगढ़ के कुछ हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश के साथ कुछ स्थानों पर भारी बारिश हो सकती है. इतना ही नहीं, उत्तर प्रदेश, झारखंड, ओडिशा, तेलंगाना, तमिलनाडु, मध्य प्रदेश, अंडमान और निकोबार द्वीप समूह, तमिलनाडु, हिमाचल प्रदेश केरल, लक्षद्वीप, सिक्किम और पूर्वोत्तर भारत में हल्की से मध्यम बारिश के साथ एक या दो स्थानों पर भारी बारिश हो सकती है

https://twitter.com/Indiametdept/status/1579768993854140416?s=20&t=r4H4Hg_n8YRNvaOYsUf0BA

दिल्ली एनसीआर में राहत

राजधानी दिल्ली में बीते कुछ दिनों से हुई भारी बारिश की वजह से तापमान में गिरावट दर्ज की गई है, जिसकी वजह से सुबह-सुबह लोगों ने सर्दी का एहसास किया। बेमौसम बारिश के बाद अब दिल्ली ने कोहरे की चादर ओढ़ ली है। दिल्ली-एनसीआर और यूपी के कई इलाकों में गुरुवार सुबह कोहरा देखा गया।

https://twitter.com/Indiametdept/status/1579745472235048960?s=20&t=r4H4Hg_n8YRNvaOYsUf0BA

तमिलनाडु और कर्नाटक में गिरेगा पानी

मौसम विभाग की मानें तो अगले पांच दिनों के दौरान तमिलनाडु में और अगले दो दिनों के दौरान कर्नाटक के कुछ हिस्सों और रायलसीमा में भारी वर्षा जारी रहने की संभावना है।