Weather Update: उत्तर भारत में सर्दी ने दिखाया अपना रंग! यूपी से लेकर राजस्थान तक छाया घना कोहरा, जानें मौसम का हाल

 
Weather Update: उत्तर भारत में सर्दी ने दिखाया अपना रंग! यूपी से लेकर राजस्थान तक छाया घना कोहरा, जानें मौसम का हाल

Weather Update: पूरे उत्तर भारत में इन दिनों सर्दी अपना कहर बरपा रही है. कई राज्यों में सुबह और रात के समय लोगों को घने कोहरे का सामना करना पड़ रहा है. राजधानी दिल्ली में भी हालात खराब है. सुबह और शाम के वक्त कोहरे के कारण विजिबिलिटी न के बराबर है. मौसम विभाग के मुताबिक 10 जनवरी तक पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, दिल्ली और उत्तर प्रदेश के लिए ठंड का रेड अलर्ट जारी किया गया है. 

पूरे उत्तर-पश्चिम भारत में ठंड रोज नए रिकॉर्ड बना रही है. सर्दी का सितम कुछ दिन थमता भी नजर नहीं आ रहा है. मौसम के पूर्वानुमान के मुताबिक, आज यानी 9 जनवरी को उत्तर-पश्चिम के सभी राज्यों में कोल्ड डे और शीतलहर की स्थिति बनी रहेगी. इसके साथ ही पंजाब, हरियाणा और चंडीगढ़ में घने से घना कोहरा बरकरार रहने वाला है. आइये जानते हैं राजधानी समेत आज क्या रहेगा देश के मौसम का हाल

WhatsApp Group Join Now
https://twitter.com/Indiametdept/status/1611995718415421442?s=20&t=i7hs0_aS35hnkPInV0QDZA

इन राज्यों में कोहरा

मौसम विभाग ने कहा है कि अगले तीन दिनों के दौरान पूर्वी भारत के अधिकांश हिस्सों में न्यूनतम तापमान में खास बदलाव के आसार नहीं दिखाई दे रहे हैं। मध्य भारत में अगले एक दो दिनों में पारा दो से तीन डिग्री तक गिर सकता है। इसके अलावा दिल्ली-एनसीआर, उत्तर प्रदेश, राजस्थान, चंडीगढ़, पंजाब व हरियाणा में कोहरा और बढ़ने की संभावना जताई गई है। यही हाल हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, पश्चिम बंगाल में रहने वाला है। 

https://twitter.com/Indiametdept/status/1611995715953360897?s=20&t=i7hs0_aS35hnkPInV0QDZA

दिल्ली के मौसम की बात

मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक कुछ समय तक यहां इसी तरह ठंड का प्रकोप जारी रहेगा. इसके साथ ही मौसम विभाग ने प्रदेश के ऊपरी क्षेत्रों में बर्फबारी और मौदानी इलाको में बारिश का येलो अलर्ट जारी कर दिया है. वहीं, राष्ट्र्रीय राजधानी दिल्ली में शनिवार को न्यूनतम तापमान 2.2 डिग्री दर्ज किया गया. हालांकि मौसम विभाग ने सोमवार को शीतलहर से राहत मिलने की संभावना जताई है. 

https://twitter.com/ANI/status/1611913973930266625?s=20&t=XcIIhwK956cq0gnp_nw_gQ

लखनऊ में बढ़ाई गई बच्चों की छुट्टियां

कड़ाके की ठंड और कोहरे के कहर के बीच पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने के कारण कुछ राहत मिली है। राजधानी लखनऊ से लेकर नोएडा और गाजियाबाद तक लोगों को तेज हवाओं के कारण घने कोहरे से कुछ निजात मिली है। वहीं राजधानी लखनऊ में शीत लहर के चलते के स्कूलों में 14 जनवरी तक छुट्टियां बढ़ा दी गई हैं. कड़ाके की ठंड को ध्यान में रखते हुए उत्तर प्रदेश सरकार की तरफ से यह फैसला लिया गया है. नोटिस के अनुसार 14 जनवरी तक कक्षा 8 तक के सभी स्कूल बंद रहेंगे. 

https://twitter.com/Indiametdept/status/1612261184803311616?s=20&t=i7hs0_aS35hnkPInV0QDZA

राजस्थान और बिहार में ऑरेंज अलर्ट 

मौसम विभाग ने संभावना जताई है कि 10 जनवरी के बाद से देश में तापमान में थोड़ी बढ़ोतरी होगी. राजस्थान और बिहार के लिए भी ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है. पंजाब में भी लोग सर्दी की मार झेल रहे हैं. बठिंडा में आज घना कोहरा देखा गया. कोहरा छाए रहने की वजह से विज़िबिलिटी काफी कम है.

ये भी पढ़ें– Health Tips: सर्दियों में हार्ट अटैक होने का खतरा, ये लक्षण तो बिना देर किए जाएं हॉस्पिटल

Tags

Share this story