Weather Update: दिल्ली में बारिश का येलो अलर्ट, यूपी में गरज चमक के साथ गिरेगा पानी, जानें बिहार का हाल

 
Weather Update: दिल्ली में बारिश का येलो अलर्ट, यूपी में गरज चमक के साथ गिरेगा पानी, जानें बिहार का हाल

Weather Update: मौसम विभाग के उत्तर पश्चिमी भारत से मानसून की वापसी की शुरुआत की घोषणा के ठीक एक दिन बाद  ने लोगों को बेहाल कर दिया। आईएमडी ने 25 सितंबर तक पश्चिमी उत्तर प्रदेश में भारी बारिश, गरज और बिजली गिरने का अनुमान लगाया है। साथ ही पूर्वी उत्तर प्रदेश में भी कई इलाकों में भारी बारिश देखने को मिलेगी। इन भविष्यवाणियों के मद्देनजर, उत्तर प्रदेश को गुरुवार से ऑरेंज अलर्ट पर रखा गया है। 

इन जिलों में बारिश की संभावना

यूपी के पश्चिमी और उसके बाद मध्य और पूर्वी भागों में भारी बारिश होगी।अलीगढ़, बिजनौर, मुरादाबाद, मेरठ, बिजनौर, रामपुर, बदायूं, पीलीभीत, हमीरपुर, उरई, आगरा, मथुरा, हाथरस, शाहजहांपुर, एटा और हरदोई में तेज हवाओं के साथ गरज के साथ छींटे पड़ने की संभावना है। कानपुर, लखनऊ और इलाहाबाद में इसके बाद भारी मौसम की गतिविधि का खतरा होगा। राज्य के अधिकांश पूर्वी हिस्से गोरखपुर, वाराणसी, बलिया, देवरिया, आजमगढ़ और कुशीनगर में भी बारिश होगी।

WhatsApp Group Join Now

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सरयू नदी की बाढ़ से प्रभावित क्षेत्रों का हवाई निरीक्षण किया।

https://twitter.com/AHindinews/status/1573203468516749312?s=20&t=Hgz4pw8NseplwPdc_Ifa1g

दिल्ली-एनसीआर के कई इलाकों में अब भी बारिश

दिल्ली-एनसीआर के कई इलाकों में अब भी बारिश का दौर जारी है। गाजियाबाद के कई इलाकों में भी लगातर बारिश हो रही है और जगह-जगह जलजमाव की स्थिति है। 

बिहार में मानसून सक्रिय

कई इलाकों से मानसून रिटर्न हो रहा है तो वहीं बिहार में मानसून फिलहाल सक्रिय है. प्रदेश के कई इलाकों में बारिश होने के आसार है. हालांकि, मौसम विभाग ने भारी बारिश की संभावना से इनकार किया है

Tags

Share this story