Weather Update: रक्षाबंधन पर नहीं जा पाएंगे कही बहार, इन राज्यों में होगी बारिश, जानें मौसम का मिजाज

Weather Update: दिल्ली एनसीआर के क्षेत्र में मंगलवार तक के हल्की बारिश का दौर देखने को मिला है हालांकि मौसम विभाग की माने तो अगले कुछ दिन तक पूरे उत्तर भारत में गर्मी बढ़ने वाली है, हालांकि मौसम की विदाई को लेकर मौसम विभाग की तरफ से कुछ भी अभी तक अपडेट नहीं आया है, आमतौर पर भारत के उत्तरी क्षेत्र से मानसून 15 सितंबर के आसपास विधायक लेता है, माना जा रहा है कि 2 सितंबर के बाद एक बार फिर उत्तर भारत में मानसून जोड़ पर कर सकता है और कई इलाकों में तेज बारिश हो सकती है।
इसके साथ ही आपको बता दे की मौसम विशेषज्ञों के अनुसार एनसीआर व आसपास के राज्यों में अगले कुछ दिन लोगों को गर्मी का सामना करना पड़ सकता है, इस दौरान अधिकतम तापमान 36 डिग्री और न्यूनतम 27 डिग्री के बीच रह सकता है, हालांकि इसके बावजूद मौसम विभाग की माने तो उत्तराखंड और हिमाचल के क्षेत्र में चित्रकूट बारिश की हो सकती है, वही एक रिपोर्ट के अनुसार इस सीजन मानसून की बारिश के चलते हुए हादसों में देश में 24 जून से 28 जून तक 381 लोगों की मौत हो चुकी है, मंगलवार 29 अगस्त के लिए जारी पूर्वानुमान के अनुसार आज पूर्वतार भारत लक्षद्वीप के अलावा अंडमान और निकोबार दीप समूह में हल्की से मध्यम बारिश की संभावना जताई जा रही है।
पूर्वोत्तर राज्यों में बारिश
आज पश्चिम असम और आसपास के इलाकों पर एक चक्रवर्ती हवाओं का क्षेत्र बना हुआ है, इसके साथ ही उत्तरी तमिलनाडु तट पर एक चक्रवर्ती परिसंचरण है, इसी तर्ज पर एक ट्रक रेखा दक्षिणी आंतरिक कर्नाटक से कोमोरिन क्षेत्र तक है, बताया गया है। कि सिक्किम अप हिमालय पश्चिम बंगाल मध्य महाराष्ट्र कोकड़ और गोवा तमिलनाडु के कुछ हिस्सों में हल्की माध्यम से बारिश की संभावना जताई जा रही है, यहां पर हल्की-हल्की बारिश भी हो सकती है।
उत्तर-भारत के इन राज्यों में बारिश
वैसे तो दो सितंबर तक उत्तर भारत में मानसून की गति के बेहद कमजोर होने की बात कही जा रही है, इसके बावजूद पश्चिम हिमालय क्षेत्र के उत्तरी पंजाब और हरियाणा उत्तर प्रदेश के कुछ स्थानों पर चित्रकूट बारिश होने की भी संभावना जताई जा रही है। इसके अलावा मध्य प्रदेश विदर्भ दक्षिणी छत्तीसगढ़ आंतरिक कर्नाटक और आंध्र प्रदेश में भी आज चुनिंदा स्थानों पर हल्की बारिश की संभावना जताई जा रही है, कि यहां पर बारिश थोड़ी बहुत हो सकती है।