Weather Updates: अलर्ट जारी! आज दिल्ली, यूपी और हरियाणा में होगी जोरदार बारिश, जानिए बिहार का मौसम

Weather Updates

Weather Updates: सावन के महीने में भी लोग आसमान की तरफ देखकर बरिश की आस लगाए बैठे हैं, लेकिन बारिश के नाम पर सिर्फ दो -चार बूंदे ही गिर रही हैं. हालांकि दिल्ली और यूपी में बादल छाए रहने से लोगों को काफी राहत मिली है. वहीं आज मौसम विभाग ने 22 जुलाई को अलर्ट जारी कर बताया है कि आज भी दिल्ली एनसीआर, उत्तर प्रदेश और हरियाणा में जोरदार बारिश हो सकती है.

वहीं आज मौसम विभाग (IMD) ने पूर्वानुमान जारी कर कहा है कि अगले दो घंटों के दौरान दिल्ली एनसीआर समेत यूपी,  हरियाणा व राजस्थान के कई इलाकों में बारिश होने के आसार हैं, जिससे तापमान में गिरावट दर्ज की जाएगी.

आईएमडी के मुताबिक अगले दो घंटे में एनसीआर के लोनी देहात, हिंडन एएफ स्टेशन, गाजियाबाद, छपरौला, नोएडा, दादरी, ग्रेटर नोएडा, बरवाला, हांसी, भिवानी, चरखी दादरी, महेंद्रगढ़ के आसपास के क्षेत्रों में हल्की से मध्यम बारिश होने के आसार हैं.

बिहार में भी बरसेगा पानी

इसके अलावा चांदपुर, मोदीनगर, जट्टारी, मथुरा, टूंडला, फिरोजाबाद, खैर, इगलास, राया, हाथरस, शिकोहाबाद और राजस्थान के कुछ हिस्सों में भी हल्की से मध्यम होने की उम्मीद है. जबकि पूर्वी राजस्थान, गुजरात, कोंकण और गोवा, आंतरिक ओडिशा, झारखंड, छत्तीसगढ़, केरल, लक्षद्वीप, उत्तरी बिहार के कुछ हिस्सों व दक्षिण बिहार में मध्यम बारिश होने के आसार हैं.

ये भी पढ़ें: ताजा अपडेट जारी! यूपी और उत्तराखंड में आज से होगी झमाझम बारिश, जानिए कल का मौसम

Exit mobile version