Weather Updates: आखिर कब तक शरीर से सरकेगा पसीना? मौसम विभाग ने बताया-'इन राज्यों में होगी झमाझम बारिश'

 
Weather Updates: आखिर कब तक शरीर से सरकेगा पसीना? मौसम विभाग ने बताया-'इन राज्यों में होगी झमाझम बारिश'

Weather Updates: दिल्ली एनसीआर, यूपी और हरियाणा समेत कई राज्यों में भीषण गर्मी का सितम जारी है जिसके कारण लोगों के शरीर से दिनभर पसीना बह रहा है. वहीं अब तक लोगों को सिर्फ मानसून का इंतजार है. ऐसे में मौसम विभाग ने गर्मी से राहत दिलाने के लिए एक अलर्ट जारी किया है और बताया है कि अगले 5 दिनों में पश्चिमी तट पर तीव्र वर्षा जारी रहने की संभावना है.

दरअसल, आईएमडी (IMD) ने कल रात ट्वीट कर इस बात की जानकारी दी है. उनका कहना है कि 27 जून से उत्तर पश्चिमी और मध्य भारत में बारिश की गतिविधि में वृद्धि की उम्मीद जताई जा रही है, जिससे यूपी के लोगों को गर्मी से राहत मिलने वाली है.

https://twitter.com/Indiametdept/status/1540604934999388167

भारतीय मौसम विज्ञान विभाग के मुताबिक, दिल्ली में मानसून 27 जून को पहुंचेगा, जबकि यूपी में 29 जून के बाद मानसून की दस्तक होने की उम्मीद है. वहीं जानकारी के अनुसार अगले 10 दिनों तक यूपी के सोनभद्र, मिर्जापुर, वाराणसी, गोरखपुर समेत तमाम जिलों में जमकर बारिश हो सकती है.

इसके अलावा आईएमडी से मिली जानकारी के मुताबिक 27 जून से उत्तराखंड और उत्तर प्रदेश में निचले स्तर की पूर्वी हवाओं के चलने के प्रभाव में वर्षा की गतिविधि बढ़ने की संभावना है, जिससे लोगों को काफी राहत मिल सकती है.

ये भी पढ़ें: दिल्ली और यूपी वालों को अभी और झेलनी होगी गर्मी, जानिए कब से आ रहा है मानसून

Tags

Share this story