{"vars":{"id": "109282:4689"}}

Weather Updates: अब पानी की तरह नहीं बहेगा पसीना! कल से इन राज्यों में जबरदस्त बारिश के आसार

 

Weather Updates: जून के महीने में पड़ रही भीषण गर्मी पब्लिक की आफत किए हुए है, जिसके कारण लोगों के शरीर से पानी की तरह पसीना बह रहा है. लेकिन मौसम विभाग ने राहत भरी जानकारी देकर लोगों के कलेजों को थोड़ी ठंडक पहुंचाई है. मौसम विभाग का मानना है कि कल से कुछ राज्यों में मानसून अपनी दस्तक देना शुरू कर देगा, जिससे झमाझम बारिश होने के आसार हैं.

भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने ट्वीट कर जानकारी देते हुए बताया है कि अगले कुछ दिनों में उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, बिहार और मध्य प्रदेश में अच्छी खासी बारिश होने की उम्मीद है. इसके अलावा गुजरात, कर्नाटक, आंध्र प्रदेश और पश्चिम बंगाल में भी बहुत भारी बारिश होने के आसार हैं. जबकि गोवा में अगले 5 दिन जोरदार बारिश की संभावना है.

28 से 30 जून तक होगी बारिश

आईएमडी का मानना है कि 28 से 30 जून तक हिमाचल प्रदेश और राजस्थान में हल्की बारिश होने की पूरी उम्मीद है. जबकि 29-30 जून को पंजाब, हरियाणा और दिल्ली में बारिश के आसार हैं. वहीं दिल्ली की बात करें तो वहां भी जल्द ही मानसून दस्तक देने वाला है.

ये भी पढ़ें: 27 जून से उत्तराखंड और उत्तर प्रदेश में करवट लेगा मौसम, कल इन राज्यों में होगी बारिश