{"vars":{"id": "109282:4689"}}

Weather Updates: गर्मी तो गई! यूपी, दिल्ली और उत्तराखंड में झमाझम बारिश जारी, जानिए अगले 5 दिनों का मौसम

 

Weather Updates: दिल्ली, उत्तरप्रदेश और उत्तराखंड में आज यानि बृहस्पतिवार से जबरदस्त बारिश शुरू हो गई है, जिससे लोगों को गर्मी से काफी राहत मिल रही है. वहीं अब मौसम विभाग ने अगले 5 दिनों का मौसम अलर्ट जारी कर दिया है. जिसमें बताया है कि अगले 5 दिनों के दौरान पूर्वोत्तर भारत में कहीं-कहीं भारी बारिश और गरज के साथ बिजली गिरने की संभावना है.

आईएमडी (IMD) से मिली जानकारी के मुताबिक अरब सागर और गुजरात के शेष हिस्सों, राजस्थान के कुछ हिस्सों, मध्य प्रदेश के शेष हिस्सों, पूरे उत्तर प्रदेश और हिमाचल प्रदेश में मानसून के आगे बढ़ने के लिए परिस्थितियां अनुकूल हैं.

https://twitter.com/Indiametdept/status/1542080055740080128

इसके अलावा जम्मू और कश्मीर के कुछ हिस्से, पंजाब, हरियाणा और चंडीगढ़ के कुछ हिस्से, पूरी दिल्ली अगले 48 घंटों के दौरान (यानी 30 जून से 1 जुलाई के बीच) बारिश होने की पूरी उम्मीद जताई जा रही है. वहीं बंगाल की खाड़ी से लेकर पूर्वोत्तर और उससे सटे पूर्वी भारत के निचले स्तरों में दक्षिणी/दक्षिण-पश्चिमी हवाओं के प्रभाव में बारिश के आसार हैं.

ये भी पढ़ें: अब पानी की तरह नहीं बहेगा पसीना! कल से इन राज्यों में जबरदस्त बारिश के आसार