Weather Updates: निकाल लो छाता! दिल्ली और यूपी में कल से शुरू होगी जोरदार बारिश, जानिए बिहार का मौसम

 
Weather Updates: निकाल लो छाता! दिल्ली और यूपी में कल से शुरू होगी जोरदार बारिश, जानिए बिहार का मौसम

Weather Updates: सावन के महीने में जहां बारिश की झड़ी लग जाती थी वहीं अब बारिश के लिए दिल्ली, यूपी और बिहार के लोग तरस रहे हैं. वही आज मौसम विभाग ने बारिश को लेकर एक अलर्ट जारी कर बताया है कि कल यानि 20 तारीख से यूपी, दिल्ली, बिहार और उत्तराखंड में भारी भारिश होने के आसार है.

मौसम विभाग के अगले छह दिनों के पूर्वानुमान करते हुए बताया है कि उत्तर प्रदेश में बुधवार से अगले चार दिन तक बारिश होने की संभावना है, जिससे दिन के तापमान में अच्छी खासी गिरावट आ सकती है. इस दौरान यूपी का अधिकतम पारा 33 से 35 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने की उम्मीद है.

WhatsApp Group Join Now

मौसम विभाग के मुताबिक मानसून ने उत्तर की तरफ रुख करने से आज यानि मंगलवार को शाहजहांपुर, लखीमपुर, बरेली आदि तराई के इलाकों में बारिश होगी. इसका असर लखनऊ पर भी देखने को मिलेगा. वहीं कल से लखनऊ और आसपास के जिलों में बारिश होने के आसार हैं.

दिल्ली में आज रहेगी उमस भरी गर्मी

इसके अलावा दिल्ली व आसपास के क्षेत्रों में आज उमस भरी गर्मी रहगी. मानसून की अक्षीय रेखा के दिल्ली से होकर गुजरने की संभावना है. लेकिन कल यानि बुधवार को अलग-अलग इलाकों में अच्छी बारिश होने के आसार हैं.

ये भी पढ़ें: आज से इन राज्यों में होगी मूसलाधार बारिश, जानिए मौसम विभाग का ताजा अपडेट

Tags

Share this story