Weather Updates: दिल्ली और यूपी वालों को अभी और झेलनी होगी गर्मी, जानिए कब से आ रहा है मानसून

 
Weather Updates: दिल्ली और यूपी वालों को अभी और झेलनी होगी गर्मी, जानिए कब से आ रहा है मानसून

Weather Updates: दिल्ली और उत्तर प्रदेश के लोगों को अभी गर्मी से राहत नहीं मिलने वाली है. यानि कि अभी उन्हें और तपमी गर्मी का सामना करना पड़ेगा. वहीं मौसम विभाग का कहना है कि दिल्ली में आज मौसम साफ रहेगा और गर्मी भी जबरदस्त रहेगी. साथ ही यूपी में भी आज अच्छी खासी गर्मी पड़ेगी.

वहीं दिल्ली का तापमान आज न्यूनतम 25 डिग्री तो अधिकतम 39 डिग्री तक पहुंच सकता है. इसके अलावा मौसम विभाग का कहना है कि दिल्ली में मॉनसून पहले आएगा और यूपी में मानसून देर से दस्तक देगा.

दिल्ली में 27 जून से दस्तक देगा मानसून

भारतीय मौसम विज्ञान विभाग के मुताबिक, दिल्ली में मानसून 27 जून को पहुंचेगा. इसके बाद कुछ दिनों तक झमाझम बारिश की संभावना बनी हुई है, जबकि यूपी में 29 जून के बाद मानसून की दस्तक होने की उम्मीद है. वहीं जानकारी के अनुसार अगले 10 दिनों तक यूपी के सोनभद्र, मिर्जापुर, वाराणसी, गोरखपुर समेत तमाम जिलों में जमकर बारिश हो सकती है.

WhatsApp Group Join Now

मौसम विभाग के मुताबिक, देश के पूर्वी हिस्सों में दक्षिण-पश्चिम मानसून की बारिश के बाद अब पश्चिमी इलाकों में बारिश होने के आसार हैं. इसके अलावा कर्नाटक, कोंकण, गोवा, केरल, महाराष्ट्र, आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, तमिलनाडु, पुडुचेरी में भारी बारिश होने की उम्मीद है.

ये भी पढ़ें: IRCTC ने ऑनलाइन टिकट बुक करने के लिए बनाया ये नया नियम,पढ़ें पूरी खबर

Tags

Share this story