Weather Updates: UP में आने वाले 5 दिन तक आफत की बारिश, कई जिलों में चेतावनी, जानें देशभर का मौसम का हाल

 
Weather Updates: UP में  आने  वाले 5 दिन तक आफत की बारिश,  कई जिलों में चेतावनी, जानें देशभर का मौसम का हाल

Weather Updates: दिल्ली में बारिश के आसार नजर आ रहे हैं।  झारखंड और बिहार के भी कुछ जिलों में बारिश की संभावना व्‍यक्‍त की गयी है. राजस्थान में मानसून की सक्रियता के चलते राज्य के कई जिलों में बारिश हो रही है. पंजाब और हरियाणा के कई हिस्सों में भारी बारिश होने से तापमान में गिरावट दर्ज की गई है।  जानें अन्‍य राज्यों के मौसम का हाल। उत्तर प्रदेश में अक्टूबर तक बारिश का दौर जारी रह सकता है। वर्तमान में मानसून की ट्रफ लाइन उत्तर प्रदेश और बिहार से होते हुए बंगाल की खाड़ी की ओर है। इसके चलते  अलग-अलग क्षेत्रों में हल्की से मध्यम बरसात दर्ज की जा रही है। प्रदेश में सोमवार को पश्चिमी उत्तर प्रदेश के कुछ जिलों में बारिश की संभावना जताई है। आज कई जिलों में मध्यम से भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है।

https://twitter.com/Indiametdept/status/1574301667582828544?s=20&t=7usVBzoKeh2xdfohv2OK8g

28 सितंबर तक पश्चिमी उत्तर प्रदेश अलर्ट

मौसम विभाग के अनुसार सीतापुर, लखीमपुर खीरी, शाहजहांपुर, पीलीभीत, बरेली, बांदा आदि इलाकों में भारी बारिश के आसार समेत अन्य इलाकों में गरज-चमक और आंधी-तूफान की संभावना है। पश्चिम यूपी के मुरादाबाद, मुजफ्फरनगर, संभल, सहारनपुर, मेरठ, बागपत और मथुरा जैसे जिले में मामूली बारिश हो सकती है। 28 सितंबर तक पश्चिमी उत्तर प्रदेश, 29 और 30 सितंबर को पूर्वी और पश्चिम दोनों तरफ बारिश का अलर्ट है।

WhatsApp Group Join Now
https://twitter.com/Indiametdept/status/1574300020374806529?s=20&t=7usVBzoKeh2xdfohv2OK8g

झारखंड में होगी बारिश

झारखंड के पाकुड, गिरिडीह ,गोड्डा, कोडरमा, लातेहार, लोहरदगा जिले में अगले कुछ घंटे में बारिश की संभावना है। मौसम विभाग ने कहा है कि इन इलाकों में हल्के से मध्‍यम दर्जे की बारिश हो सकती है

बिहार के 27 जिलों में भारी बारिश

मौसम विभाग के अनुसार, अगले 48 घंटे में बिहार के 27 जिलों में भारी बारिश हो सकती है।अगले 48 घंटे में राजधानी पटना के आलावे वैशाली, नालंदा, मुजफ्फरपुर, समस्तीपुर, जहानाबाद, सहरसा, बेगूसराय, दरभंगा, शिवहर, लखीसराय, मुंगेर, जमुई, सीतामढ़ी, मधुबनी, नवादा, गया, खगड़िया, शेखपुरा जिलों में भारी बारिश के साथ ठनका गिर सकता है

मध्‍य प्रदेश का मौसम

मध्‍य प्रदेश की राजधानी भोपाल में सुबह से मौसम का मिजाज बदला नजर आया. सोमवार को भोपाल में सुबह से आसमान में बादलों ने डेरा डाल रखा है. मौसम विभाग की मानें तो प्रदेश में जोरदार बारिश का दौर खत्म हो गया है. अब मानसून की विदाई का वक्त आ गया है। प्रदेश में रिमझिम फुहारें अगले पांच दिनों तक अलग-अलग क्षेत्र में देखने को मिलेंगी।

Tags

Share this story