WFI की आज होने वाली वार्षिक आम बैठक हुई रद्द, पहलवानों के साथ विवाद के चलते लिया गया फैसला

 
WFI की आज होने वाली वार्षिक आम बैठक हुई रद्द, पहलवानों के साथ विवाद के चलते लिया गया फैसला

आज भारतीय कुशती संघ की वार्षिक आम बैठक अयोध्या में होने वाली थी, जिसे पहलवानों के साथ विवाद के चलते खेल मंत्रालय द्वारा रद्द कर दिया है. बता दें कि कल शाम को ही खेल मंत्रालय ने WFI की सभी गतिविधियों को तत्काल प्रभाव से रद्द कर दिया था. वहीं, भारतीय कुशती संघ (WFI) और पहलवानों के बीच आज पहली बार बैठक होने जा रही है. इस मीटिंग में फेडरेशन के सभी सदस्य शामिल होंगे लेकिन प्रमुख बृजभूषण शरण सिंह को इस मीटिंग से दूर रखा गया है. बता दें कि फेडरेशन काउंसिल में कुल 54 सदस्य है.

https://twitter.com/AHindinews/status/1617005220667748357?s=20&t=vdihkEWc7rPaF5eztpgVgg

फेडरेशन के सहायक सचिव को किया गया सस्पेंड

इससे पहले कल शाम को खेल मंत्रालय द्वारा फेडरेशन के सहायक सचिव विनोद तोमर को सस्पेंड कर दिया गया है. बता दें कि विनोद पर अनुशासनहीनता और खिलाड़ियों से रिश्वत लेने का आरोप है.वहीं सस्पेंडज होने से पहले WFI प्रमुख के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा था कि ज्यादातार लोग बृजभूषण के साथ हैं और खिलाड़ियों के आरोप बिल्कुल निराधार हैं.

WhatsApp Group Join Now
https://twitter.com/AHindinews/status/1616820172354117633?s=20&t=vdihkEWc7rPaF5eztpgVgg

क्या है WFI विवाद?

ब्रजभूषण शरण और उनके संघ से जुड़े कोच पर आरोप है कि उन्होंने कई महिला पहलवानों का उत्पीड़न किया है। इस कड़ी में सबसे बड़ा नाम तीन बार की कॉमनवेल्थ गेम्स की पदक विजेता विनेश फोगाट का है। उनके साथ साक्षी मलिक ने भी कई आरोप लगाए हैं, वहीं पहलवान अंशु मलिक ने तो यहां तक कहा कि बृजभूषण शरण बुल्गारिया में गर्ल्स के होटल में रुके थे। अंशु ने कहा कि जूनियर टीम पर इस कारण काफी दबाव भी था। उधर बजरंग पुनिया समेत 30 बड़े पहलवानों ने इन आरोपों को सच बताते हुए धरना प्रदर्शन में साथ दिया है।

https://twitter.com/AHindinews/status/1616453048372703235

जिसको देखते हुए शुक्रवार को WFI प्रमुख बृजभूषण शरण सिंह (Brij Bhushan Sharan Singh) के खिलाफ यौन उत्पीड़न के आरोपों की जांच करने के लिए 7 सदस्यीय कमेटी का गठन कर दिया है. इस कमेटी में मैरी कॉम, डोला बनर्जी, अलकनंदा अशोक, योगेश्वर दत्त, सहदेव यादव और 2 अधिवक्ता शामिल हैं.

ये भी पढ़ें: WFI के अध्यक्ष का विवादों से रहा है गहरा नाता! पढ़ें अब तक के सारे किस्से

Tags

Share this story