Bageshwar Dham: क्या है 'ठठरी' शब्द का अर्थ? जिसका पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री बार-बार करते हैं प्रयोग

 
Bageshwar Dham: क्या है 'ठठरी' शब्द का अर्थ? जिसका पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री बार-बार करते हैं प्रयोग

Bageshwar Dham: बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री (Dhirendra Krishna Shastri) पर समाज में अंधविश्वास फैलाने का आरोप लगा रहा है जिसके कारण वह इस समय चर्चा का विषय बने हुए हैं. वहीं आपने देखा होगा कि पंडित धीरेंद्र अपने कथा वाले पंडाल में या फिर किसी जगहों पर भी 'ठठरी' शब्द का बार-बार उपयोग करते हैं. इसलिए अगर आप इस शब्द का अर्थ नहीं जानते हैं तो चलिए बताते हैं आखिर इसका मतलब अच्छा है या फिर बुरा?

जानकारी के अनुसार वैसे तो ठठरी के कई सारे अर्थ होते हैं जिनका उपयोग कई जगहों पर होता है, मगर ज्यादातर 'ठठरी' शब्द का अर्थ 'अरथी' के लिए किया जाता है. इसके अलावा घास-भूसा बांधने का जाल, किसी मनुष्य या पशु के शरीर की सभी हड्डियों का ढांचा या फिर छप्पर के लिए बनाया जाने वाला बांस का ढांचा इन सभी के लिए इस शब्द का प्रयोग होता है.

WhatsApp Group Join Now

क्या ठठरी कोई अपशब्द है?

वहीं अब बात करते हैं बाघेश्वर धाम के पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री की, जो कि मानते हैं कि यह कोई अपशब्द नहीं है. यह अटल सत्य है हर किसी की मृत्यु निश्चित है. वह इस शब्द का उपयोग इसलिए करते हैं क्योंकि बुन्देली में किसी का कटाक्ष करने के हिसाब से बोलते हैं तो कहा जाता है कि 'ठठरी के बरे', लेकिन किसी विरोधी को कुछ कहना हो तो बोलते हैं कि ‘तुम्हारी ठठरी हम बांध देंगे’.

पीठाधीश्वर पंडित पर क्या लगा है आरोप?

दरअसल, बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री सोशल मीडिया पर पहले भी सुर्खियों में रह चुके हैं, लेकिन इस बार पीठाधीश्वर महाराज पर अंधविश्वास को बढ़ावा देने का आरोप लगाया गया है. नागपुर की अंध श्रद्धा निर्मूलन समिति ने उनके खिलाफ केस दर्ज करवाया है. हालांकि इस पर धीरेंद्र शास्त्री ने पलटवार करते हुए कहा था कि यह सब धर्म विरोधी लोगों का कारनामा है.

ये भी पढ़ें: कौन सी पार्टी को सपोर्ट करते हैं धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री? सुनिए इस पर उनका जवाब, खूब वायरल हो रहा वीडियो

Tags

Share this story