भूलकर भी न खरीदें ये दो Syrup! WHO ने अलर्ट जारी कर किया चौंकाने वाला खुलासा, पढ़ें पूरी रिपोर्ट

 
भूलकर भी न खरीदें ये दो Syrup! WHO ने अलर्ट जारी कर किया चौंकाने वाला खुलासा, पढ़ें पूरी रिपोर्ट

उत्तर प्रदेश के मैरियन बायोटेक प्राइवेट लिमिटेड द्वारा बनाए गए दो सीरपों पर विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) ने अलर्ट जारी किया है. साथ ही डब्ल्यूएचओ ने कहा है कि AMBRONOL सीरप और DOK-1 मैक्स नाम के सीरप गुणवत्ता मानकों को पूरा करने में विफल रहे हैं इसलिए लोग इन्हें अपने प्रयोग न लेकर आएं. इतना ही नहीं बताया गया है कि ये निम्नस्तरीय चिकित्सा उत्पाद है.

दरअसल, मेडिकल प्रोडक्ट अलर्ट में WHO ने बुधवार को ये अलर्ट जारी किया है. WHO की वेबसाइट ने बताया है कि "यह WHO मेडिकल प्रोडक्ट अलर्ट दो निम्नस्तरीय (दूषित) उत्पादों के संदर्भ में है, जिनका निम्नस्तरीय होना उज़्बेकिस्तान में देखा गया है. सिरप के कारण उज़्बेकिस्तान में पहले 19 बच्चों की मौत भी हो चुकी है.

WhatsApp Group Join Now

फिर आगे डब्ल्यूएचओ कहता है कि ये वह निम्नस्तरीय चिकित्सा उत्पाद वे उत्पाद हैं, जो गुणवत्ता मानकों को पूरा करने में विफल रहे हैं और इसलिए इन्हें इस्तेमाल नहीं किया जाना चाहिए. निर्माता मैरियन बायोटेक प्राइवेट लिमिटेड ने इन उत्पादों की सुरक्षा और स्तर को लेकर आज तक WHO को गारंटी नहीं दी है.

बच्चे बिल्कुल न करें सिरप का इस्तेमाल

डब्ल्यूएचओ ने अपने अलर्ट में आगे कहा कि "इन दोनों उत्पादों के पास इस क्षेत्र के अन्य देशों में विपणन अधिकार हो सकते हैं. उन्हें अनौपचारिक बाज़ारों के ज़रिये अन्य देशों या क्षेत्रों में भी वितरित किया जा सकता है". संयुक्त राष्ट्र (UN) से जुड़ी स्वास्थ्य एजेंसी ने यह भी कहा कि "इस अलर्ट में संदर्भित निम्नस्तरीय उत्पाद असुरक्षित हैं और विशेष रूप से बच्चों में उनके उपयोग से गंभीर नुकसान हो सकता है, या मौत भी हो सकती है".

ये भी पढ़ें: भू-धंसाव से प्रभावित परिवारों को मिलेंगे 1.5 लाख रुपए, और इन्हें दिया जाएगा मुआवजा

Tags

Share this story