कौन है यह बैठा आदमी? जिनके सामने प्रधानमंत्री खड़े हैं

 
कौन है यह बैठा आदमी? जिनके सामने प्रधानमंत्री खड़े हैं

वैसे तो आजकल इंटर्नेट चलाने वाले लोग क्या नहीं जानते। लेकिन फिर भी कुछ लोग रह जाते हैं थोड़े मासूम…तो ऐसे मासूम लोगों को बताना चाहूँगा, ये जो आदमी वहाँ बैठा हुआ है जिसके सामने हमारे यशस्वी प्रधानमंत्री हाथ बांधे खड़े हैं, उसका नाम है राकेश झुनझुनवाला।

झुनझुनवाला जी का परिचय ये है कि वो शेयर मार्केट में पिछले 35 साल से पैसा लगा रहे हैं और ख़ूब पैसा कमा रहे हैं। उनके ख़रीदे कई शेयर्स हज़ार हज़ार गुना तक बढ़ गए। जिसके चलते आज उनकी नेट वर्थ लगभग 40000 करोड़ रुपए की बताई जाती है। तो कुल जमा झुनझुनवाला जी की उपलब्धि इतनी ही है कि इन्होंने हज़ारों करोड़ रुपए कमाए बिना कोई व्यापार किए।

WhatsApp Group Join Now
https://twitter.com/narendramodi/status/1445394952738033678?t=B-47mBZXSunZeWvHIvbL9g&s=19

बड़े पत्रकार अमित चतुर्वेदी इनके बारे में बताते हैं कि, " आदमी जब हज़ारों करोड़ कमाने लायक़ कोई बिज़नेस करता है तो इस दौरान वो हज़ारों लोगों को रोज़गार भी देता है यानि हज़ारों परिवारों का घर चलाता है, इन्होंने वो भी नहीं किया है।"

"उल्टे, इनके कारण बहुत सारे लोग नुक़सान ज़रूर आ जाते हैं क्यूँकि शेयर मार्केट में लोग इनके हर मूव पर नज़र रखते हैं, जो शेयर ये ख़रीदते हैं। लोग उसके पीछे भागते हैं, और ये कब उसे बेचकर निकल जाते हैं लोगों को पता ही नहीं चलता और फिर छोटे निवेशक फँस जाते हैैं।" आगे चतुर्वेदी जी बताते हैं।

https://youtu.be/9lVZr1rIqhI

तो ऐसे झुनझुनवाला जिनकी पहचान या जिनकी उपलब्धि केवल पैसा कमाने के लिए है, भारत देश के प्रधानमंत्री उनके सामने हाथ बांधे खड़े हैं।

ये भी पढ़ें: 1990-94 में रवांडा में हजारों तुत्सी नस्ल की महिलाओं के साथ सामूहिक बलात्कार किया गया था, पढ़िए पूरी स्टोरी

Tags

Share this story