कर्नाटक में पीएम Modi ने क्यों किया सांप का जिक्र? जानिए इसके पीछे का खेल

 
कर्नाटक में पीएम Modi ने क्यों किया सांप का जिक्र? जानिए इसके पीछे का खेल

कर्नाटक के कोलार में आज यानि रविवार को देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने जनसभा को संबोधित किया. इस दौरान पीएम मोदी ने विपक्ष पर जमकर निशाना साधा. साथ ही पीएम ने बार-बार सांप का जिक्र कर कांग्रेस पार्टी पर हमला बोला. उन्होंने कहा कि "कांग्रेस के लोग धमकी दे रहे हैं, "मोदी तेरी कब्र खुदेगी" अब वे मेरी तुलना सांप से कर रहे हैं और जनता से वोट मांग रहे हैं. सांप तो भगवान शंकर के गले की शोभा है और मेरे लिए देश की जनता ईश्वर का रूप है, शिव का ही स्वरूप है".

समाचार एजेंसी एएनआई द्वारा शेयर किए गए वीडियो में आप देख सकते हैं कि पीएम कह रहे हैं कि "आज जब मैं भ्रष्टाचार के खिलाफ लड़ाई लड़ रहा हूं तो सबसे ज्यादा तकलीफ कांग्रेस को हो रही है इसलिए कांग्रेस की दिनों दिन मुझसे नफरत और बढ़ गई है. उन्होंने मुझ पर हमला और बढ़ा दिया है. कांग्रेस के लोग धमकी दे रहे हैं, "मोदी तेरी कब्र खुदेगी" अब वे मेरी तुलना सांप से कर रहे हैं और जनता से वोट मांग रहे हैं. सांप तो भगवान शंकर के गले की शोभा है और मेरे लिए देश की जनता ईश्वर का रूप है, शिव का ही स्वरूप है".

कर्नाटक की जनता कांग्रेस को करने जा रही क्लीन बोल्ड

इस दौरान पीएम कहते हैं कि "इतनी बढ़ी संख्या में आपका यहां आना आज कांग्रेस और JDS दोनों की नींद उड़ाने वाला है. कर्नाटक के विकास में ये दोनों पार्टियां सबसे बड़ा रोड़ा हैं. कांग्रेस और JDS मिलकर चाहे जितना खेल लें लेकिन कर्नाटक की जनता उन्हें क्लीन बोल्ड करने जा रही है. कर्नाटक का ये चुनाव सिर्फ आने वाले 5 वर्षों के लिए MLA, मंत्री या मुख्यमंत्री बनाने का नहीं है, ये चुनाव आने वाले 25 सालों में विकसित भारत के रोडमैप की नींव को सशक्त करने का है। अस्थिर सरकार इस तरह के बड़े वीजन पर कभी काम नहीं कर सकती".

WhatsApp Group Join Now
https://twitter.com/AHindinews/status/1652577333117591553

भाजपा सरकार बीज से बाजार तक किसानों के लिए कर रही काम

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कहते हैं कि "कांग्रेस सरकार ने कभी भी किसानों की परवाह नहीं की लेकिन भाजपा सरकार बीज से बाजार तक किसानों के लिए काम कर रही है. केंद्र सरकार पीएम किसान सम्मान निधि के जो पैसे भेजती है, उसमें यहां की बीजेपी सरकार 4 हजार रुपए और जोड़ देती है, इससे कर्नाटक के लाखों किसान परिवारों के बैंक खाते में 18 हजार करोड़ रुपए पहुंचे हैं. डबल इंजन सरकार आधुनिक कनेक्टिविटी के लिए जो काम कर रही है, वो इस पूरे क्षेत्र में नई संभावनाएं बनाएगी. बंगलुरू-चेन्नई एक्सप्रेसवे यहां के किसानों और इंडस्ट्री दोनों के लिए नए अवसर बनाएगा, उस पर तेजी से काम चल रहा है".

ये भी पढ़ें: 100वें एपिसोड में PM नरेंद्र मोदी ने कहा-‘मन की बात जिस विषय से जुड़ा वो जन-आंदोलन बना’

Tags

Share this story