World Economic Forum 2023: आखिर क्यों बढ़ रही महंगाई? बैठक से पहले विश्व आर्थिक मंच ने बताई सच्चाई

 
World Economic Forum 2023: आखिर क्यों बढ़ रही महंगाई? बैठक से पहले विश्व आर्थिक मंच ने बताई सच्चाई

World Economic Forum 2023: स्विट्जरलैंड के दावोस में होने वाली बैठक से पहले ही विश्व आर्थिक मंच ने अपनी एक रिपोर्ट जारी की है. जिसमें यह बताया है कि आखिर महंगाई इतनी क्यों बढ़ रही है? और आर्थिक गतिविधि क्यों सुस्त पड़ रही है?. साथ ही इस रिपोर्ट में यह भी कहा है कि इसका महंगाई को बढ़ने से रोकने का ऐसा कोई समाधान नहीं है जो कि तुरंत कर दिया जाए इसके लिए अधिक समय की जरूरत है. चलिए विस्तार से समझते हैं रिपोर्ट के बारे में...

दरअसल, विश्व आर्थिक मंच (डब्ल्यूईएफ) की एक रिपोर्ट के मुताबिक वैश्विक स्तर पर मौजूदा ऊर्जा संकट आर्थिक वृद्धि को धीमा कर रहा है. साथ ही वह महंगाई को भी तेजी के साथ बढ़ा रहा है, जबकि समाज के स्तर पर यह अव्यवस्था भी पैदा कर रहा है. इसके लिए सतत और समावेशी ऊर्जा बदलाव को लेकर नए समाधान की जरूरत है.

WhatsApp Group Join Now

दुनिया वैश्विक ऊर्जा संकट की चपेट में

इसके अलावा रिपोर्ट में यह भी कहा गया है कि दुनिया एक अभूतपूर्व वैश्विक ऊर्जा संकट की चपेट में है, लेकिन इसका समाधान रातों-रात नहीं हो सकता है. ऊर्जा बदलाव सुरक्षित करना’ शीर्षक से जारी रिपोर्ट में बताया गया है कि दीर्घकालिक लक्ष्यों और तत्काल उठाए जाने वाले कदमों के साथ 10 प्रमुख कार्ययोजनाओं का प्रस्ताव बनाया गया है. इसमें उपयुक्त और टिकाऊ ऊर्जा बदलाव को लेकर रूपरेखा तैयार की गई है.

इसमें नवीकरणीय ऊर्जा में निवेश को प्राथमिकता, अधिक-से-अधिक घरों को विद्युतीकरण के अंतर्गत लाना तथा खपत के स्तर पर दक्षता को बढ़ाना आदि को शामिल किया गया है. वहीं डब्ल्यूईएफ में ऊर्जा मामलों के प्रमुख रॉबर्ट बोका का कहना है कि "अब जो वैश्विक संकट है, वह सभी के लिये एक सुरक्षित, टिकाऊ और किफायती ऊर्जा की दिशा में आगे बढ़ने का एक अवसर है’’. 

ये भी पढ़ें: ISRO की रिपोर्ट में बड़ा खुलासा! 12 दिनों में 5.4 cm तक नीचे बैठा जोशीमठ, देखें सैटेलाइट की तस्वीरें

Tags

Share this story