comscore
Monday, March 20, 2023
- विज्ञापन -
HomeभारतJoshimath Sinking: क्या भू-धंसाव से प्रभावित हुए लोगों को मिलेगा राहत पैकेज? जानें इस पर राज्य सरकार का कहना

Joshimath Sinking: क्या भू-धंसाव से प्रभावित हुए लोगों को मिलेगा राहत पैकेज? जानें इस पर राज्य सरकार का कहना

Published Date:

Joshimath Sinking: उत्तराखंड के जोशीमठ में हुए भू-धंसाव के कारण हजारों घरों के लाखों लोग बेघर हो गए हैं. साथ ही कई लोगों के बड़े-बड़े होटलों के गिराने की नौकत तक आ गई है, क्योंकि दीवारों में आई दरार के कारण सरकार ने जगहों को चिहिन्त कर गिराने के आदेश जारी कर दिए हैं. वहीं बात आती है कि भू-धंसाव के कारण जिन लोगों के घर या होटल उनसे ले लिए गए हैं क्या सरकार उन्हें इसका राहत पैकेज देगी? इसको लेकर राज्य सरकार का क्या कहना है आइए जानते हैं…

भू धंसाव से प्रभावित जोशीमठ में कई सारी टीमें लगी हुई हैं, जो कि यह जांच कर रही हैं कि आखिरी इसमें यह समस्या क्या हुई है. इसलिए राज्य सरकार का कहना है कि अलग-अलग जांच दलों की रिपोर्ट आ जाने के बाद ही प्रदेश सरकार केंद्र को राहत पैकेज का प्रस्ताव भेजेगी, तब तक रिपोर्ट आने का इंतजार करेगी.

इसके अलावा मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि केंद्रीय एजेंसियों से अनुरोध किया गया है ताकि जल्द से जल्द भू धंसाव के कारण पता चल सकें. इसलिए अभी लोगों को राहत पैकेज के लिए इंतजार करना होगा. वहीं मलारी इन के मालिक, ठाकुर सिंह राणा ने बताया है कि आज मेरी मुख्यमंत्री के प्रमुख सचिव के साथ बैठक हुई.

मार्केट रेट पर मिलेगा राहत पैकेज

फिर उन्होंने कहा कि बद्रीनाथ के तर्ज़ पर मुआवजा नहीं मिलेगा लेकिन मार्केट रेट पर होगा. हमने बोला कि मार्केट रेट लेकिन उन्होंने कहा कि नहीं बता सकते तो हमने कहा कि हम भी नहीं उठेंगे. इसलिए अब इस परिवार के लोग अपने होटल के बाहर धरना प्रदर्शन कर रहे हैं.

131 परिवार हुए शिफ्ट

डीएम चमोली, हिमांशु खुराना का कहना है कि हमारे सर्वे के बाद 723 संरचना में दरारें परिलक्षित हुई हैं और हम लगातार जनप्रतिनिधियों के टाच में हैं ताकि अगर और कही दरारें हो तो वो हमें बताए. 131 परिवार को हमने रिलीफ सेंटर में शिफ्ट कर दिया है. पिछले कुछ दिनों में कर्णप्रयाग में भी दरारें परिलक्षित हुई हैं तो उस जगह को बचाने के लिए IIT रुड़की इस पर अध्ययन कर रहे हैं, इनके अध्ययन के हिसाब से हम आगे की कार्रवाई करेंगे.

ये भी पढ़ें: सुप्रीम कोर्ट ने तत्काल सुनवाई से किया इनकार, क्या आज से गिराए जाएंगे होटल और घर?

Rishabh Bajpai
Rishabh Bajpaihttps://hindi.thevocalnews.com/
ऋषभ बाजपाई The Vocal News Hindi में बतौर Senior Sub-Editor कार्यरत हैं. उनकी रुचि बिज़नेस और पॉलिटिक्स में है और इन विषयों पर वह काफी समय से लिखते आ रहे हैं. उन्होंने अपनी जर्नलिज्म की पढ़ाई माखन लाल चतुर्वेदी यूनिवर्सिटी, नोएडा से की है.
- विज्ञापन -

ताजा खबरें

अन्य सम्बंधित खबरें

Lenovo V15 Laptop: 4GB RAM और 256GB SSD स्टोरेज के साथ आ गया सस्ता लैपटॉप, जानें फीचर्स

Lenovo V15 Laptop: अक्सर काम करते समय लैपटॉप स्क्रीन...

Japan के प्रधानमंत्री ने की पीएम मोदी से मुलाकात, कई अहम समझौतों पर लगी मुहर

Japan के प्रधानमंत्री फुमियो किशिदा ने नई दिल्ली स्थित...

Xiaomi Fan: बस एक आवाज से आपका फैन हो जाएगा ऑन! जानें क्या हैं फीचर्स और कीमत

Xiaomi Fan: गर्मी में ठंडी हवा देने वाला शाओमी...

beatXP Smartwatch: AI वॉयस असिस्टेंट के साथ बहुत सस्ते में आ गई स्मार्टवॉच, जानिए कीमत

beatXP Smartwatch: अगर आप वॉयस असिस्टेंट जैसे फीचर लेना...