MP NEWS: अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर भोपाल में मुख्यमंत्री के सभी कार्यक्रमों की कमान महिला अधिकारी संभालरही हैं। कारकेट चालक और जनसंपर्क अधिकारी तैनात हैं। इसके अलावा अन्य अधिकारी भी महिला ही हैं। आज मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की सुरक्षा में महिला पुलिसकर्मी तैनात हैं। मध्यप्रदेश में महिला सशक्तिकरण का संदेश दिया जा रहा है
कल अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस है किंतु होली होने के कारण हम कोई कार्यक्रम आयोजित नहीं कर रहे हैं। इसलिए मैं आज ही सभी बहनों को महिला दिवस की शुभकामनाएँ देता हूँ। मेरा मानना है कि हर दिन, हर घण्टा और हर पल बहन- बेटियों का है। उनके जीवन में गुणात्मक सुधार के लिए हमने प्रयास किए हैं।
बहनों की योग्यता पर हमें पूरा विश्वास: CM
बहनों की योग्यता पर हमें पूरा विश्वास है।वह सुरक्षा जैसे काम भी पूरी जिम्मेदारी एवं साहस के साथ कर सकती हैं। इसलिए आज निजी स्टाफ,वाहन चालक,सुरक्षा और फोटोग्राफर के रूप में आज मेरे साथ केवल बहनें दिनभर साथ रहेंगी।यह अपने आप में महिला सशक्तिकरण की दिशा में बड़ा कदम है
ये भी पढ़ें- बच्चों की मदद के लिए हमेशा आगे रहने वाले एमपी के पीपी सर का निधन, सीएम शिवराज सिंह चौहान ने ट्वीट कर जताया शोक