Wrestler Protest: दिल्ली पुलिस ने खाली कराया जंतर - मंतर, पहलवानों को लिया गया हिरासत में

 
Wrestler Protest: दिल्ली पुलिस ने खाली कराया जंतर - मंतर, पहलवानों को लिया गया हिरासत में

Wrestler Protest The End: दिल्ली पुलिस ने आज बड़ी कार्रवाई करते हुए पहलवानों और उनके कई समर्थकों को हिरासत में ले लिया. बता दें कि पहलवान नए संसद भवन के सामने महिला महापंचायत के लिए जा रहे थ. जिसके बाद करीब 40 मिनट तक चले जबरदस्त एक्शन के बाद दिल्ली पुलिस ने जंतर मंतर से पहलवानों का धरनास्थल पूरी तरह से हटा दिया. बजरंग, साक्षी, विनेश और संगीता फोगाट समेत कई पहलवान और समर्थक हिरासत में  ले लिया है. 

https://twitter.com/BajrangPunia/status/1662723966006611968?s=20

इसके बाद मीडिया से बात करते हुए स्पेशल CP दीपेन्द्र पाठक ने कहा 144 समेत कई नियमों और क़ानूनों का उल्लंघन हुआ है, बैरिकेड तोड़े गये हैं और कइयों को चोटें भी आयी हैं, दिल्ली पुलिस इस पर कार्रवाई करेगी.जंतर मंतर पर पहलवानों के धरने से शुरू हुई सियासत का आज उग्र रूप था फ़िलहाल जंतर मंतर पर सुरक्षा और बढ़ा दी गई है.

WhatsApp Group Join Now

संसद भवन के सामने महापंचायत करने वाले थे पहलवान

आज सुबह बजरंग साक्षी और विनेश ने मीडिया को संबोधित करते हुए कहा था कि हम 11:30 बजे नए संसद भवन की ओर निकलेंगे. मीडिया से बात करते हुए बजरंग पुनिया ने कहा कि देश के इतिहास में पहली बार बेटियों के मान सम्मान और इज्जत को रौंद के पार्लियामेंट का उद्घाटन किया है सभी देश वसियों को शुभकामनाएं. हम शांति से निकलेंगे, पुलिस से निवेदन है कि हमें परेशान ना किया जाए. महापंचायत के लिए हम 11:30 बजे संसद भवन के लिए निकलेंगे. वहीं विनेश फोगाट ने बजरंग की बात दोहराते हुए कहा कि जब तक बृजभूषण गिरफ़्तार नहीं हो जाता तब तक टोल टैक्स फ्री करवा दीजिए. एक्शन का कोई रिएक्शन नहीं देना है. हाथ जोड़ के रिएक्शन देना है. जुल्म करने वाले कितने जुल्म करेंगे.

https://twitter.com/AHindinews/status/1662685317776953344?s=20

क्या है पूरा मामला? (Wrestler Protest)

देश के शीर्ष पहलवानों ने जनवरी 2023 में कुश्ती संघ के अध्यक्ष बृजभूषण सिंह पर यौन शोषण के आरोप लगाए थे और उन्हें पद से हटाने की बात कही थी. पहलवानों की मांग पर बृजभूषण के खिलाफ जांच समिति बनाई गई और धरना (Wrestlers Protest) खत्म हो गया. हालांकि, जांच समिति की रिपोर्ट अप्रैल में आने के बावजूद बृजभूषण पर कोई कार्रवाई नहीं हुई.

इसके बाद पहलवान फिर से धरने पर बैठ गए और बृजभूषण के खिलाफ एफआईआर दर्ज होने के बावजदू धरने पर बैठे हैं और उनकी गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं. पहलवानों को खाप और कई राजनीतिक दलों का समर्थन मिल रहा है. वहीं, बृजभूषण सिंह शुरुआत से ही खुद को निर्दोष बता रहे हैं. बृजभूषण के खिलाफ दो एफआईआर दर्ज हो चुकी हैं और उनके खिलाफ जांच चल रही है.

ये भी पढ़ें: New Parliament Inauguration- PM Narendra Modi ने संसद भवन का लोकार्पण, ‘सेंगोल’ को किया स्थापित

Tags

Share this story