Wrestlers Protest: पहलवानों ने स्वीकार की चुनौती, बृजभूषण शरण सिंह ने दिया था नार्को टेस्ट कराने का चैलेंज

 
Wrestlers Protest: पहलवानों ने स्वीकार की चुनौती, बृजभूषण शरण सिंह ने दिया था नार्को टेस्ट कराने का चैलेंज

Wrestlers Protest: उत्तर प्रदेश (UP) के गोंडा (Gonda) से बीजेपी (BJP) के सांसद और भारतीय कुश्ती संघ (WFI) के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह का बड़ा बयान सामने आया है. बृजभूषण शरण सिंह ने अपने फेसबुक अकाउंट पर बयान जारी किया है. उन्होंने कहा है कि वे अपना नार्को टेस्ट, पॉलीग्राफ टेस्ट या लाइ डिटेक्टर टेस्ट कराने के लिए तैयार हैं, लेकिन शर्त यह है कि विनेश फोगाट (Vinesh Phogat) और बजरंग पूनिया (Bajrang Punia) का भी ये जांच होनी चाहिए.

बृजभूषण शरण सिंह ने आगे कहा, "अगर विनेश फोगाट और बजरंग पूनिया अपना टेस्ट कराने के लिए तैयार हैं तो प्रेस बुलाकर घोषणा करें. उनको वचन देता हूं कि मैं भी इसके लिए तैयार हूं. बृजभूषण शरण सिंह अपनी बात पर पहले भी कायम थे, आज भी कायम है और हमेशा कायम रहेंगे." बृजभूषण शरण सिंह ने अपने ऑफिशियल फेसबुक पेज पर पोस्ट कर की ये मांग की है.

WhatsApp Group Join Now
https://twitter.com/b_bhushansharan/status/1660550064832389121?s=20

पहलवानों ने स्वीकारी चुनौती

भारतीय कुश्ती संघ (WFI) के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह ने रविवार को पहलवानों को नार्को टेस्ट कराने की चुनौती दी थी. ओलंपिक पदक विजेता पहलवान बजरंग पूनिया ने इस चुनौती को स्वीकार कर लिया है. बजरंग ने बृजभूषण पर पलटवार करते हुए कहा है कि अगर संघ द्वारा किए गए घोटालों को गिनने हैं तो हम नार्को टेस्ट कराने के लिए तैयार हैं. बजरंग ने कहा- जिन लड़कियों ने शिकायत की है, वह भी नार्को टेस्ट कराने के लिए तैयार हैं.

बजरंग ने इसके साथ ही कोच विनोद तोमर, जितेंद्र और धीरेंद्र का भी नार्को टेस्ट कराने की मांग की है. इससे पहले फेसबुक पर अपनी एक फोटो शेयर करते हुए बृजभूषण ने कहा था कि वह नार्को या लाइ डिटेक्टर टेस्ट कराने के लिए तैयार हैं, लेकिन बजरंग पूनिया और विनेश फोगाट को भी वही टेस्ट कराना होगा.

जंतर-मंतर पर जारी है Wrestlers Protest

देश के शीर्ष पहलवानों ने जनवरी 2023 में कुश्ती संघ के अध्यक्ष बृजभूषण सिंह पर यौन शोषण के आरोप लगाए थे और उन्हें पद से हटाने की बात कही थी. पहलवानों की मांग पर बृजभूषण के खिलाफ जांच समिति बनाई गई और धरना (Wrestlers Protest) खत्म हो गया. हालांकि, जांच समिति की रिपोर्ट अप्रैल में आने के बावजूद बृजभूषण पर कोई कार्रवाई नहीं हुई.

इसके बाद पहलवान फिर से धरने पर बैठ गए और बृजभूषण के खिलाफ एफआईआर दर्ज होने के बावजदू धरने पर बैठे हैं और उनकी गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं. पहलवानों को खाप और कई राजनीतिक दलों का समर्थन मिल रहा है. वहीं, बृजभूषण सिंह शुरुआत से ही खुद को निर्दोष बता रहे हैं. बृजभूषण के खिलाफ दो एफआईआर दर्ज हो चुकी हैं और उनके खिलाफ जांच चल रही है.

ये भी पढ़ें- Zelensky PM Modi: हिरोशिमा में जेलेंस्की ने PM मोदी को दिया यूक्रेन आने का न्योता

Tags

Share this story