Weather Updates: UP में आने वाले 5 दिन तक हो सकती है बारिश, कई जिलों में चेतावनी, जानें देशभर का मौसम का हाल

 
Weather Updates: UP में  आने  वाले 5 दिन तक हो सकती है बारिश,  कई जिलों में चेतावनी, जानें देशभर का मौसम का हाल

Weather Updates: देश के कई राज्यों में पिछले तीन दिनों से भारी बारिश हुई है। देश की राजधानी दिल्ली में भी पिछले तीन दिनों से लगातार बारिश हो रही है। वहीं मौसम विभाग ने अंदेशा जताया है कि दिल्ली में आसमान में बादल छाए रहेंगे और कुछ इलाकों में बूंदाबांदी हो सकती है। मौसम विभाग ने कहा कि पश्चिमी विक्षोभ अब धीरे-धीरे नेपाल की तरफ बढ़ रहा है। ऐसे में तेज बारिश के आसार नहीं दिख रहे हैं। मौसम विभाग ने बताया है कि 27 सितंबर से लेकर 30 सितंबर तक दिल्ली का मौसम सामान्य रह सकता है और तापमान 36 डिग्री तक जा सकता है और बारिश नहीं होगी। लेकिन अक्टूबर के पहले हफ्ते में मानसून खत्म होने की ओर होगा और बरसात हो सकती है। इसके पहले दिल्ली में बीते शुक्रवार और शनिवार को भारी बरसात हुई और इसके कारण कई जगहों पर यातायात प्रभावित हुए।

https://youtu.be/At_V8EwAlH0

मौसम विभाग केंद्र ने यूपी में बारिश को लेकर येलो अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग के मुताबिक आगामी 24 घंटे में प्रदेश के 38 जिलों में भारी से भारी बारिश हो सकती है। इस दौरान 40 किमी प्रतिघंटे की रफ्तार से हवाएं भी चलने की संभावना है। मौसम विभाग का पूर्वानुमान है कि 26 सितंबर तक बारिश होगी. उसके बाद मौसम साफ हो जाएगा. हालांकि इस दौरान हल्की बारिश भी हो सकती है।

WhatsApp Group Join Now
https://twitter.com/Indiametdept/status/1573929823319166976?s=20&t=3twMror2sKz8fSz3z0cnPQ

इन जिलों के लिए चेतावनी जारी

मौसम विभाग के मुताबिक गोंडा, बलरामपुर, सिद्धार्थनगर, महाराजगंज, गोरखपुर, देवरिया, बस्ती, संतकबीरनगर, सीतापुर, लखीमपुर खीरी, शाहजहांपुर, पीलीभीत, बरेली, बदायूं, फरुखाबाद, कन्नौज, जालौन, इटावा, औरैया, कानपुर नगर, कानपुर देहात, उन्नाव, आगरा, फिरोजाबाद, कासगंज, हरदोई, मथुरा, हाथरस, अलीगढ़, बुलंदशहर, गाजियाबाद, गौतमबुद्ध नगर, मेरठ, मुरादाबाद, रामपुर, लखनऊ, बिजनौर, वाराणसी और मुजफ्फरनगर में 25 या 26 सितंबर तक बारिश होने का अलर्ट जारी किया गया है।

21 राज्यों में भारी बारिश की चेतावनी जारी

मौसम विभाग ने  बिहार और हरियाणा सहित 21 राज्यों में भारी बारिश की चेतावनी जारी की है। 21 राज्यों में भारी बारिश के लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है। साथ ही उत्तराखंड और सिक्किम में काफी अधिक बारिश के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। मौसम विभाग के अनुसार असम, मेघालय, नागलैंड, मणिपुर, मिजोरम और त्रिपुरा में भी बादल गरजेंगे और बिजली चमक सकती है। इसके साथ यहां मध्यम बारिश भी हो सकती है।

https://twitter.com/Indiametdept/status/1573211998460039168?s=20&t=3twMror2sKz8fSz3z0cnPQ

Tags

Share this story