योगी सरकार का बड़ा फैसला, यूपी बोर्ड की 12वीं की परीक्षा हुई रद्द

 
योगी सरकार का बड़ा फैसला, यूपी बोर्ड की 12वीं की परीक्षा हुई रद्द

12वीं परीक्षा को लेकर योगी सरकार ने आज यानि बृहस्पतिवार को एक बड़ा फैसला लिया है. उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) में अब 12वीं इंटरमीडिएट बोर्ड (UP Board) परीक्षा 2021 को राज्य सरकार ने आज रद्द कर दिया है. यह जानकारी उपमुख्यमंत्री दिनेश शर्मा ने दी हैं. आपको बता दें कि बुधवार को पीएम नरेंद्र मेदी की आध्यक्षता में एक बैठक आयजित की गई थी जिसमें सभी राज्यों के मंत्री मौजूद थे. इस बैठक के बाद यह फैसला लिया गया है.

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने द्वीट कर कहा कि कोविड महामारी की वर्तमान परिस्थितियों के दृष्टिगत बच्चों की स्वास्थ्य सुरक्षा ही हमारी शीर्ष प्राथमिकता है. उन्होंने कहा कि पीएम मोदी जी की प्रेरणा से उत्तर प्रदेश सरकार ने निर्णय यह लिया है कि वर्तमान शैक्षिक सत्र में माध्यमिक शिक्षा परिषद की 10वीं व 12वीं की बोर्ड परीक्षा का आयोजन नहीं किया जाएगा.

WhatsApp Group Join Now
https://twitter.com/myogiadityanath/status/1400352867278462978

उत्तर प्रदेश में कोरोना के मामलों को देखते हुए 12वीं परीक्षा को लेकर उपमुख्यमंत्री दिनेश शर्मा ने बताया है कि यूपी में 12वीं इंटरमीडिएट बोर्ड परीक्षा 2021 को राज्य सरकार ने आज रद्द कर दिया है.

https://twitter.com/ANINewsUP/status/1400350010491895809

आपको बता दें कि यूपी बोर्ड 12वीं की परीक्षा के लिए 26,09,501 बच्चों ने अपना रजिस्ट्रेशन कराया है. वहीं आज 12वीं की परीक्षा को भी कर दिया गया है. इससे पहले 10वीं को परीक्षा को रद्द किया गया था. अब 10वीं के बच्चों को 9वीं और 10वीं के प्री बोर्ड में मिले नंबरों के आधार पर आगे के लिए प्रमोट किया जाएगा. वहीं 12वीं के बच्चों को 11वीं में प्राप्त हुए अंक और 12वीं के प्री बोर्ड में मिले नंबरों पर पास किया जाएगा.

ये भी पढ़ें: सीबीएसई कक्षा 12 की परीक्षा रद्द होने पर छात्र का पीएम मोदी से एक मजेदार अनुरोध

Tags

Share this story