Manish Kashyap ने किया आत्मसमर्पण, तमिलनाडु हमले के फेक वीडियो केस में ढूंढ़ रही थी EOU

 
Manish Kashyap ने किया आत्मसमर्पण, तमिलनाडु हमले के फेक वीडियो केस में ढूंढ़ रही थी EOU

तमिलनाडु में बिहारी मजदूरों पर हमले का फेक वीडियो बनाने और उसे वायरल करने के आरोप में यूट्यूबर Manish Kashyap ने सरेंडर कर दिया है। मनीष ने बेतिया के जगदीशपुर ओपी में सरेंडर किया है.बिहार पुलिस ने ट्वीट करके मनीष कश्यप के आत्मसमर्पण की जानकारी दी.इससे पहले आर्थिक अपराध इकाई ने मनीष कश्यप और उसके यूट्यूब चैनल  के बैंक खातों को एक साथ फ्रीज कर दिया था.

बिहार पुलिस ने इसकी जानकारी देते हुए ट्वीट किया, ''तमिलनाडु में कामकाजी बिहार के निवासियों के लिए असत्य, भ्रामक एवं उन्माद फ़ैलाने वाले वीडियो को प्रसारित करने एवं आर्थिक अपराधथानाकांड सं0 3/23 तथा 4/23 के अभियुक्त मनीष कश्यप ने बिहार पुलिस एवं ईओयू की दबिश के कारण बेतिया के जगदीशपुर थाने में किया आत्मसमर्पण.''

WhatsApp Group Join Now
https://twitter.com/bihar_police/status/1636947731091542016?s=20

बता दें कि पटना और चंपारण पुलिस के साथ EOU की ओर से गठित एसआईटी की 6 टीमें कल से लगातार उसके ठिकानों पर छापेमारी कर रही थी. जिसके बाद शनिवार को मनीष कश्यप के मझौलिया थाने में घर पर कुर्की की गई. इसके बाद उसने सरेंडर किया है.

Manish Kashyap पर दर्ज है कई मामले

बता दें कि मनीष कश्यप पर पटना में 3 FIR दर्ज हैं। इनमें 2 केस आर्थिक अपराध इकाई (EOU) ने तमिलनाडु विवाद पर फेक वीडियो बनाने को लेकर दर्ज किया है। वहीं तीसरा केस अपनी झूठी गिरफ्तारी की बात वायरल करने को लेकर दर्ज किया गया है। इधर पश्चिम चंपारण में भी उन पर कुल 7 मामले दर्ज हैं। इनमें से एक केस पर कुर्की जब्ती के लिए पुलिस ने कोर्ट में अर्जी दी थी। इसी को लेकर शनिवार सुबह से कार्रवाई की जा रही थी।

इसे भी पढ़ें: Land For Job Scam: लालू, राबड़ी और मीसा को मिली जमानत, 29 मार्च को होगी मामले की अगली सुनवाई

Tags

Share this story