Health Alert: टैटू बनवाने के बाद 2 लोग हुए HIV पॉजिटिव, जानें बीमारियों से बचने के लिए बनवाते समय किन बातों का रखें ध्यान

 
Health Alert: टैटू बनवाने के बाद 2 लोग हुए HIV पॉजिटिव, जानें बीमारियों से बचने के लिए बनवाते समय किन बातों का रखें ध्यान

Health Alert: उत्तर प्रदेश के बनरास में दो लोग टैटू बनवाने के बाद एचआईवी (HIV) संक्रमित हो गए हैं। बड़ागांव इलाके में रहने वाले 20 साल के एक शख्स ने हाल ही में गांव में लगे मेले में अपने हाथ का टैटू बनवाया। इसके बाद वे बीमार रहने लगा। उसे तेज बुखार हो गया और वह कमजोर हो गया। जब दवाइयों के बाद भी उसे राहत नहीं मिली तो, डॉक्टरों ने उसे एचआईवी की जांच कराने को कहा और वो पॉजिटिव आया। उसे अपनी रिपोर्टों पर विश्वास नहीं किया। उसके बाद उसने डॉक्टर को किसी भी शारीरिक संबंध में शामिल नहीं होने की बात बताई और यह भी बताया कि उसका कभी ब्लड ट्रांसफ्यूजन भी नहीं हुआ है। तब डॉक्टरों ने उसके टैटू पर ध्यान दिया और उसे समझाया कि उसके एचआईवी पॉजिटिव होने का कारण उसका टैटू है। इसी तरह की घटना नागवां मोहल्ले में भी हुई। वहां एक लड़की ने एक फेरीवाले से टैटू बनवाया और कुछ ही देर बाद वह अस्वस्थ महसूस करने लगी।इसके बाद मेडिकल जांच कराई गई और लड़की एचआईवी पॉजिटिव पाई गई।

टैटू से एचआईवी होने का कनेक्शन

टैटू से एचआईवी दरअसल, टैटू के लिए संक्रमित सुइयों का इस्तेमाल से हो सकता है। जी हां, ये दोनों ही मामले इसी ओर संकेत करते हैं कि संक्रमण का मुख्य कारण टैटू के लिए संक्रमित सुइया हैं। खास बात यह है कि टैटू बनाने के लिए इस्तेमाल की जाने वाली सुइयां काफी महंगी होती हैं। ऐसे में टैटू बनाने वाले कुछ कलाकर एक टैटू बनाने के उसे फेंकने की जगह दूसरे व्यक्ति पर इस्तेमाल कर लेते हैं। जिसकी वजह से संक्रमित खून के जगह एचआईवी फैलने का खतरा बढ़ जाता है। ऐसे कई कलाकार पैसा कमाने के लिए लोगों की जान जोखिम में डालते हैं।

WhatsApp Group Join Now

टैटू बनवाते समय किन बातों का रखें ध्यान

टैटू बनवाते समय आपको कुछ बातों का ध्यान रखना बेहद जरुरी है। जैसे कि-एक लाइसेंस प्राप्त टैटू स्टूडियो का चुनाव करें।-मेले में या किसी राह चलते इंसान से टैटू ना बनवाएं।टैटू बनाने वाले व्यक्ति के बारे में उनके क्लाइंट्स से पूछें।टैटू बनवाने से पहले किसी स्किन एक्सपर्ट से जरूर बात करें।टैटू बनाने वाले व्यक्ति की स्टूडियो और उपकरण साफ हैं या नहीं जरूर चेक करें।उनके पास इस्तेमाल की गई सुइयों को फेंकने के लिए अलग बॉक्स हो।

एक टैटू के बाद, व्यक्ति सभी चीजों और सतहों को साफ करता है या नहीं। टैटू कलाकार दस्ताने का उपयोग करता है और सत्रों के बीच उन्हें बदलता है या नहीं।

ये भी पढ़ें: Parents Tips: आखिर क्यों पेरेंट्स को बच्चों के साथ नहीं सोना चाहिए?,जानिए वजह

Tags

Share this story