Aloo Paneer Recipe: आलू और पनीर की स्वादिष्ट रेसिपी से मेहमान हो जाएंगे खुश, जानें कैसे मिनटों में होगी तैयार

 
Aloo Paneer Recipe: आलू और पनीर की स्वादिष्ट रेसिपी से मेहमान हो जाएंगे खुश, जानें कैसे मिनटों में होगी तैयार

Aloo Paneer Masala Recipe: आलू और पनीर से आप एक स्वादिष्ट रेसिपी तैयार कर सकते हैं, जिसे बनाने के लिए खास मेहतन भी नहीं है। आइए आलू पनीर मसाला रेसिपी जानते हैं।हम सब चाहते हैं कि घर में रोज कुछ अच्छा बने। आज हम आपको बताएंगे आलू पनीर मसाला बनाने की रेसिपी। इसे बनाने में सिर्फ 15 मिनट और पकने में करीब 35 मिनट का समय लगता है। आइए सिर्फ 45 मिनट में तैयार हो जाने वाली आलू पनीर मसाला रेसिपी बताते हैं।

इससे बनाने के लिए चाहिए ये सामाग्री

  • पनीर
  • आलू
  • प्याज
  • हल्दी
  • टमाटर
  • क्रीम
  • मक्खन
  • इलायची
  • तेल
  • लौंग
  • तेजपत्ता
  • दालचीनी
  • काजू पेस्ट
  • हरा धनिया
  • जीरा पाउडर
  • धनिया पाउडर
  • अदरक-लहसुन पेस्ट
  • लाल मिर्च पाउडर
  • नमक स्वादानुसार

बनाने की विधि

  • सबसे पहले जरूरत में आने वाली समाग्री को इकट्ठा करें और सब्जी काट लें। इसके लिए पहले आपको 2 कप के करीब पनीर के चौकोर टुकड़े कर लें। ठीक इसी तरह से आलू को भी चौकोर में 2 कप के करीब काट लें। इसके बाद हरी धनिया के पत्ते और प्याज को भी काट लें।
  • अब गैस पर कड़ाही रखकर धीमी आंच पर गर्म कर लें। इसके बाद आपको पनीर और आलू को सुनहरे रंग में फ्राई करना है। पहले कड़ाही में आलू को फ्राई करें। इसके बाद पनीर को भी फ्राई करके प्लेट में निकाल लें।
  • गैस पर कोई दूसरी कड़ाही रखें और उसमें 1 टेबलस्पून मक्खन गर्म कर लें। इसके बाद दालचीनी, इलायची, लौंग, तेजपत्ता डालकर भुनें। इसके बाद कटी प्याजों को डालकर भूनें, फिर आपको अदरक और लहसुन का पेस्ट भी इसमें डालकर भून लेना है। अब इसमें हल्दी, धनिया पाउडर, लाल मिर्च पाउडर और जीरा पाउडर डालकर मिला दें।
  • इसके बाद मसालों में टमाटर प्यूरी भी मिला दें। इसे तब तक भूनें जब तक ग्रेवी में तेल चमकने ना लगे। तेल ऊपर आने के बाद काजू का पेस्ट डालकर भूनें। इसमें स्वादानुसार नमक और 1 कप के करीब पानी मिलाकर मिक्स करें। 1 मिनट तक उबाल आने दें और फिर फ्राई पनीर और आलू भी मिला दें।
  • दो मिनट के करीब पकाएं और फिर इसमें ताजी क्रीम के साथ पनीर घिसकर मिला दें। सर्व करने से पहले हरी धनिया के पत्ते से गार्निश कर लें। इस तरह से आलू पनीर मसाला रेसिपी तैयार हो जाएगी।

ये भी पढ़ें- Makhana Kheer Recipe: मखाने की इस रेसिपी को खाकर हर कोई करेगा आपकी तारीफ, जानें खीर बनाने का तरीका

Tags

Share this story