Hair Care Tips: बेजान बालों का रामबाण इलाज है एलोवेरा. इन 4 तरीकों से करें इस्तेमाल

 
Hair Care Tips: बेजान बालों का रामबाण इलाज है एलोवेरा. इन 4 तरीकों से करें इस्तेमाल

Hair Care Tips: आजकल बालों से जुड़ी दिक्कतें लोगों ज्यादा होती है।  बालों की सही देखरेख ही उन्हें ठीक तरह से बढ़ने में मदद करती है। बाल अंदरूनी रूप से स्वस्थ रहते हैं तो बाहर भी उनकी चमक नजर आती है। बालों को मजबूत, चमकदार, स्वस्थ और मुलायम बनाने में एलोवेरा भी मददगार साबित होता है. यह ऐसा पौधा है जिसे तरह-तरह से बालों पर लगाया जा सकता है।

बालों पर एलोवेरा लगाने के तरीके

एलोवेरा स्प्रे 


बालों के लिए एलोवेरा का स्प्रे बनाया जा सकता है. इसके लिए आधा कप एलोवेरा जैल लेकर उसमें एक चौथाई कप अदरक का रस मिला लें।  इसे एक स्प्रे बोतल में भरें और बालों की जड़ों से सिरों तक अच्छी तरह छिड़ककर लगाएं। इसे आप 20 से 25 मिनट बालों में लगाए रखने के बाद धो सकते हैं या फिर इसे रात में सोने से कुछ देर पहले लगा लें. अगली सुबह बाल मुलायम और चमकदर नजर आने लगेंगे।

WhatsApp Group Join Now

एलोवेरा हेयर मास्क 


एक या दो नहीं बल्कि एलोवेरा को बालों पर कई तरह से हेयर मास्क के रूप में लगाया जा सकता है. ऐलोवेरा हेयर मास्क बनाने का एक तरीका है कि आप 2 चम्मच एलेवोरा का ताजा गूदा या फिर एलोवेरा जैल ले लें. इसमें अब एक चम्मच दही और 2 चम्मच भरकर शहद मिला लें. यह हेयर मास्क बालों को जरूरी नमी देगा जिससे बाल रूखे-सूखे और बेजान नजर नहीं आएंगे। इस हेयर मास्क को बालों पर 15 से 20 मिनट लगाए रखने के बाद धो लें।

लीव-इन-कंडीशनर 


एलोवेरा से लीव-इन-कंडीशनर बनाकर बालों पर लगाने के बाद बालों को धोने की जरूरत नहीं होती है. इससे बालों पर चमक बनी रहती है और बाल उलझते नहीं है. इस लीव-इन-कंडीशनर को बनाने के लिए एक लैवेंडर ऑयल की कुछ बूंदे लें और इसमें आधा कप एलोवेरा जैल मिला लें. दोनों को अच्छी तरह मिक्स करें और जरूरत के अनुसार हाथों में लेकर बालों पर लगा लें। डैमेज्ड हेयर को रिपेयर करने में यह लीव-इन-कंडीशनर बेहद असरदार है।


एलोवेरा और नारियल का तेल 


बाल धोने से पहले अगर आप भी बालों पर तेल लगाते हैं तो यह नुस्खा आपके लिए ही है. इसे आजमाने के लिए एक कटोरी में एक चम्मच एलोवेरा का ताजा गूदा डालें. इसमें 2 चम्मच नारियल का तेल मिलाएं और हल्की आंच पर रखकर हल्का पका लें. अब तेल को हल्का ठंडा हो जाने पर बालों पर मालिश करते हुए लगाएं और एक से डेढ़ घंटे लगाए रखने के बाद बाल धो लें. बालों को बढ़ाने में यह तेल अच्छा असर दिखाता है।

ये भी पढ़ें: Health Tips:  डायबिटीज  कंट्रोल साथ वजन कम करने में मददगार है दालचीनी का पानी, जानें इसके गजब के फायदे

Tags

Share this story