comscore
Tuesday, March 21, 2023
- विज्ञापन -
Homeलाइफस्टाइलBachka Recipe: ये बिहारी डिश मेहमानों के सामने बढ़ाएंगी आप का मान, जानें बचका बनाने की आसान रेसिपी

Bachka Recipe: ये बिहारी डिश मेहमानों के सामने बढ़ाएंगी आप का मान, जानें बचका बनाने की आसान रेसिपी

Published Date:

Bachka Recipes: बचका आप कई तरह की सब्जियों से बना सकते हैं। लौकी का बचका, आलू का बचका, प्याज का बचका और बैगन का बचका। हम आपको बिहार के बचका के बारे में बताएंगे जिसे खाकर मेहमान वाह-वाह करने लगेंगे। तो चलिए बताते हैं बिहार के स्नैक्स और उसके बनाने के तरीके के बारे में।

बचका बनाने की सामग्री

  • चना दाल-2 कप
  • चावल-1 कप
  • आटा लौकी- गोल आकार में कटा हुआ
  • आलू- गोल आकार में कटा हुआ
  • प्याज-कटा हुआ
  • बैगन-गोल आकार में कटा हुआ
  • नमक स्वादनुसार
  • लाल मिर्च
  • हल्दी-1/2 चम्मच, 
  • गरम मसाला-1/2 चम्मच
  • अदरक-लहसुन पेस्ट-1/2 चम्मच
  • सरसो का तेल-तलने के लिए

बनाने के तरीका

  • दिवाली के एक दिन पहले चना दाल और चावल को अच्छी तरह धोकर पानी में डालकर छोड़ दें, ताकि ये अच्छी तरह फूल जाए।
  • अगले दिन चना दाल और चावल को छानकर ग्राइंडर में डालें और महीन पीस लीजिए।
  • अब इसमें सभी मसाले को डालकर अच्छे से मिक्स कर लें। 
  • चना दाल और चावल के बैटर को दो हिस्सों में कर लें।
  • एक हिस्से में प्याज का टुकड़ा डालकर रख लें।
  • दूसरे हिस्से में अलग-अलग सब्जी का बचका बनाए।
  • कड़ाही में तेल गर्म करें और फिर इसमें बैटर से लिपटा हुआ आलू डालकर छान लें
  • फिर बैंगन को बैटर में लेपट कर छान लें। फिर लौकी को बैटर में लपेट कर छान लें।
  • इसके अलावा प्याज की पकौड़ी को छान लें। इस तरह आप लौकी का बचका, बैगन का बचका, आलू का बचका और प्याज की पकौड़ी बना कर खुद खाए और मेहमानों को भी खिलाएं। 

ये भी पढ़ें: Hair Care Tips: सफेद बालों से न हों परेशान, एक देसी उपाय से बदल जाएगा आपका लुक, बस कर लें ये काम

Shrikant Soni
Shrikant Sonihttp://hindi.thevocalnews.com
श्रीकांत सोनी, The Vocal News Hindi में बतौर Senior Sub-Editor कार्यरत हैं. उनकी रुचि बिज़नेस और लाइफस्टाइल में है और इन विषयों पर वह काफी समय से लिखते आ रहे हैं. उन्होंने अपनी जर्नलिज्म की पढ़ाई MSU से की है
- विज्ञापन -

ताजा खबरें

अन्य सम्बंधित खबरें

Aaj ka rashifal: आज किस राशि पर बजरंगबली की होगी विशेष कृपा, जानिए अपनी राशि का हाल…

Aaj ka rashifal: ज्योतिष शास्त्र में व्यक्ति की ग्रह चाल के आधार...

Khesari Lal Yadav ने Aamrapali Dubey के साथ मिलकर मटकाई कमर, आप भी देखें तड़कता-भड़कता डांस वीडियो

भोजपुरी इंडस्ट्री के सुपरस्टार खेसारी लाल यादव (Khesari Lal...

Lenovo V15 Laptop: 4GB RAM और 256GB SSD स्टोरेज के साथ आ गया सस्ता लैपटॉप, जानें फीचर्स

Lenovo V15 Laptop: अक्सर काम करते समय लैपटॉप स्क्रीन...